काठमांडो: भारत की सैफ फुटबाल चैंपियनशिप में खिताबी हैट्रिक बनाने की उम्मीदों पर आज अफगानिस्तान ने पानी फेर दिया. अफगानिस्तान ने यह मैच 2-0 से जीतकर पहली बार क्षेत्रीय चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया.अफगानिस्तान ने इस जीत से दो साल पहले नई दिल्ली में भारत के हाथों फाइनल में मिली 0-4 की हार का बदला भी चुकता कर दिया. उसकी तरफ से मुस्तफा अजादजोइ ने आठवें और संजार अहमदी ने 63वें मिनट में गोल किये.
भारतीय कोच विम कोवरमैन्स का सुनील छेत्री को शुरुआती एकादश में नहीं रखने का जुआ नहीं चल पाया हालांकि रोबिन सिंह और जेजे लेलपुखलहुआ ने अच्छा प्रदर्शन किया. बड़े अवसरों पर उनका कम अनुभव भारत को महंगा पड़ा.