भारत की उम्मीदें तोड़कर अफगानिस्तान बना सैफ चैंपियन

काठमांडो: भारत की सैफ फुटबाल चैंपियनशिप में खिताबी हैट्रिक बनाने की उम्मीदों पर आज अफगानिस्तान ने पानी फेर दिया. अफगानिस्तान ने यह मैच 2-0 से जीतकर पहली बार क्षेत्रीय चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया.अफगानिस्तान ने इस जीत से दो साल पहले नई दिल्ली में भारत के हाथों फाइनल में मिली 0-4 की हार का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2013 9:04 PM

काठमांडो: भारत की सैफ फुटबाल चैंपियनशिप में खिताबी हैट्रिक बनाने की उम्मीदों पर आज अफगानिस्तान ने पानी फेर दिया. अफगानिस्तान ने यह मैच 2-0 से जीतकर पहली बार क्षेत्रीय चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया.अफगानिस्तान ने इस जीत से दो साल पहले नई दिल्ली में भारत के हाथों फाइनल में मिली 0-4 की हार का बदला भी चुकता कर दिया. उसकी तरफ से मुस्तफा अजादजोइ ने आठवें और संजार अहमदी ने 63वें मिनट में गोल किये.

भारतीय कोच विम कोवरमैन्स का सुनील छेत्री को शुरुआती एकादश में नहीं रखने का जुआ नहीं चल पाया हालांकि रोबिन सिंह और जेजे लेलपुखलहुआ ने अच्छा प्रदर्शन किया. बड़े अवसरों पर उनका कम अनुभव भारत को महंगा पड़ा.

अफगानिस्तान पिछले दो साल से इस मौके का इंतजार कर रहा था. उसे भारत ने दिल्ली में फाइनल में करारी शिकस्त दी थी. अफगानिस्तान के कुछ सांसद भी अपनी टीम का हौसला बढ़ाने के लिये यहां आ रखे थे. उन्होंने यह मैच जीतने पर टीम के प्रत्येक खिलाड़ी के एक अपार्टमेंट और 25 हजार डालर के इनाम की घोषणा की थी.

खिलाड़ियों ने इस घोषणा से प्रेरणा ली या नहीं यह जानना मुश्किल है लेकिन वे निश्चित तौर पर अपनी रणनीति के अनुरुप खेले और भारतीयों के लगातार हमलों के बावजूद उसे गोल से वंचित रखा. उसने दोनों गोल जवाबी हमले से किये और दो गोल होने के बाद अपना रक्षण मजबूत कर दिया.

Next Article

Exit mobile version