युकी और साकेत सेमीफाइनल में आमने सामने

समरकंद : भारतीय टेनिस खिलाड़ी युकी भांबरी ने तीसरी वरीयता प्राप्त एड्रियन मेनेंडेज मसेइरास को सीधे सेटों में हराकर 50,000 डालर इनामी राशि के एटीपी चैलेंजर टूर्नामेंट के एकल सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया जहां उनका सामना हमवतन साकेत माइनेनी से होगा. सातवीं वरीयता प्राप्त युकी ने अपने स्पेनिश प्रतिद्वंद्वी पर 6-4, 6-4 से जीत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2015 6:05 PM

समरकंद : भारतीय टेनिस खिलाड़ी युकी भांबरी ने तीसरी वरीयता प्राप्त एड्रियन मेनेंडेज मसेइरास को सीधे सेटों में हराकर 50,000 डालर इनामी राशि के एटीपी चैलेंजर टूर्नामेंट के एकल सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया जहां उनका सामना हमवतन साकेत माइनेनी से होगा.

सातवीं वरीयता प्राप्त युकी ने अपने स्पेनिश प्रतिद्वंद्वी पर 6-4, 6-4 से जीत दर्ज की. उन्होंने एक घंटे 40 मिनट तक चले क्वार्टर फाइनल में चारों ब्रेक प्वाइंट बचाये. बाद में साकेत ने आठवीं वरीयता प्राप्त ब्रिटेन के ब्राइडेन क्लेन को 6-4, 1-6, 6-1 से हराया.

इससे पहले युकी मैच जल्दी खत्म कर सकते थे लेकिन दूसरे सेट में 10 में से एक ही ब्रेक प्वाइंट भुना सके. एक समय 4-2 की बढ़त बनाने के बाद उनके पास इसे 5-2 करने के तीन मौके थे लेकिन उनके प्रतिद्वंद्वी ने सारे ब्रेक प्वाइंट बचाये.

युकी ने तीसरे मैच प्वाइंट पर दसवें गेम में सर्विस बचाकर जीत दर्ज की. उसने जीत के बाद कहा, यह बेहतरीन मैच था और मैने पूरे मैच में कई मौके बनाये. मैने दबाव बनाये रखा और आक्रामक खेल का फायदा मिला.

Next Article

Exit mobile version