महिला खिलाड़ी आत्‍महत्‍या मामला : मृतक खिलाड़ी की मां ने नौकरी की पेशकश ठुकराई

तिरुवनंतपुरम : जहरीला फल खाकर कर आत्महत्या करने वाली प्रशिक्षु खिलाड़ी की मां ने खेल विकास प्राधिकरण की नौकरी की पेशकश को ठुकराते हुए यहां कहा कि उनकी बेटी को सीनियर खिलाडियों ने बहुत ज्यादा परेशान किया था. 15 साल की अपर्णा की मां गीता ने आज यहां पत्रकारों से कहा, मैं साइ की अस्थाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2015 8:53 PM

तिरुवनंतपुरम : जहरीला फल खाकर कर आत्महत्या करने वाली प्रशिक्षु खिलाड़ी की मां ने खेल विकास प्राधिकरण की नौकरी की पेशकश को ठुकराते हुए यहां कहा कि उनकी बेटी को सीनियर खिलाडियों ने बहुत ज्यादा परेशान किया था.

15 साल की अपर्णा की मां गीता ने आज यहां पत्रकारों से कहा, मैं साइ की अस्थाई नौकरी नहीं चाहती. मैंने अपनी बेटी को खो दिया है. मुझे न्याय चाहिये. गौरतलब है कि यहां साइ के केंद्र में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही चार लड़कियों ने कथित रुप से अपने सीनियर खिलाडियों से तंग आकर जहरीला फल खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया जिसमें 15 साल की अपर्णा का की मौत हो गयी जबकि उसकी तीन अन्य साथियों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

अपर्णा के मां गीता ने बताया कि जब वह (अपर्णा) अस्पताल में भर्ती हुई थी तो उसने बताया कि था कि यहां के जल क्रीडा केंद्र के दो सीनियर उन्‍हें परेशान करते हैं. गीता का दावा है कि साइ दोषियों को बचाने का प्रयास कर रहा है उन्होंने कहा, मेरी बेटी को परेशान करने वाले खुले घूम रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version