लियोनेल मेस्सी के एकमात्र गोल की मदद से बार्सीलोना ने पांचवीं बार जीता ला लिगा खिताब

मैड्रिड : लियोनेल मेस्सी के एकमात्र गोल की मदद से एटलेटिको मैड्रिड को 1 – 0 से हराकर बार्सीलोना ने सात साल में पांचवीं बार ला लिगा खिताब जीत लिया. एटलेटिको ने एक साल पहले बार्सीलोना को हराकर यह खिताब जीता था जिसने आज बदला चुकता कर दिया. अब बार्सीलोना को 30 मई को कोपा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2015 12:53 PM

मैड्रिड : लियोनेल मेस्सी के एकमात्र गोल की मदद से एटलेटिको मैड्रिड को 1 – 0 से हराकर बार्सीलोना ने सात साल में पांचवीं बार ला लिगा खिताब जीत लिया. एटलेटिको ने एक साल पहले बार्सीलोना को हराकर यह खिताब जीता था जिसने आज बदला चुकता कर दिया. अब बार्सीलोना को 30 मई को कोपा डेल रे फाइनल में एथलेटिक बिलबाओ से और एक सप्ताह बाद बर्लिन में चैंपियंस लीग फाइनल में युवेंटस से खेलना है.

उधर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की 30वीं हैट्रिक के दम पर रीयाल मैड्रिड ने एस्पानोल को 4 – 1 से हराया लेकिन यह जीत बेमानी है क्योंकि अभी भी वह बार्सीलोना से चार अंक पीछे है जबकि अब सिर्फ एक मैच बाकी है.

Next Article

Exit mobile version