profilePicture

कुलदीप मलिक मुख्य कुश्ती कोच बने

नयी दिल्ली : भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने विनोद कुमार की जगह आज कुलदीप मलिक को नये मुख्य राष्ट्रीय कोच नियुक्त किया. द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता मलिक अभी तक महिला फ्रीस्टाइल के मुख्य कोच थे. अब पुरुष फ्रीस्टाइल टीम का कार्यभार भी संभालेंगे.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2015 7:58 PM
an image

नयी दिल्ली : भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने विनोद कुमार की जगह आज कुलदीप मलिक को नये मुख्य राष्ट्रीय कोच नियुक्त किया. द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता मलिक अभी तक महिला फ्रीस्टाइल के मुख्य कोच थे. अब पुरुष फ्रीस्टाइल टीम का कार्यभार भी संभालेंगे.

इस बीच डब्ल्यूएफआई ने रजनीश और रमानी चानू को बर्खास्त करने के बाद उनके स्थान भी पुरुष फ्रीस्टाइल टीम का सहायक कोच ओर महिला टीम का कोच भी नियुक्त किया है. पहलवान नरसिंह यादव और संदीप के निजी कोच जगमल सिंह को पुरुष फ्रीस्टाइल टीम का सहायक कोच नियुक्त किया गया है जबकि पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाडी कृष्णा आर्य महिला टीम की जिम्मेदारी संभालेंगी. ये दोनों भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) में कोच के रुप नौकरी करते हैं.

डब्ल्यूएफआई के सहायक सचिव विनोद तोमर ने कहा, हमने अनुशासन के मसले पर कोचों को बर्खास्त नहीं किया. डब्ल्यूएफआई कुछ बदलाव करना चाहता था ताकि हमारे पहलवान भविष्य में बेहतर परिणाम हासिल कर सकें. हाल में दोहा में समाप्त हुई एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में हमारा प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. पिछले सप्ताह डब्ल्यूएफआई ने कोच विनोद कुमार, रजनीश और चानू के अलावा 13 पहलवानों को बर्खास्त कर दिया था.

Next Article

Exit mobile version