आर्मस्ट्रांग ने ओलंपिक कांस्य पदक लौटाया
आस्टिन : लांस आर्मस्ट्रांग ने अपना ओलंपिक कांस्य साइकिलिंग पदक लौटा दिया है. उन्होंने प्रदर्शन बढ़ाने वाले प्रतिबंधित पदार्थ इस्तेमाल करने की बात स्वीकार करने के बाद यह कदम उठाया.आर्मस्ट्रांग ने 2000 सिडनी ओलंपिक में पदक जीता था। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने ‘रोड टाइम ट्रायल’ में आर्मस्ट्रांग द्वारा जीते गये इस पदक को जनवरी में […]
आस्टिन : लांस आर्मस्ट्रांग ने अपना ओलंपिक कांस्य साइकिलिंग पदक लौटा दिया है. उन्होंने प्रदर्शन बढ़ाने वाले प्रतिबंधित पदार्थ इस्तेमाल करने की बात स्वीकार करने के बाद यह कदम उठाया.आर्मस्ट्रांग ने 2000 सिडनी ओलंपिक में पदक जीता था। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने ‘रोड टाइम ट्रायल’ में आर्मस्ट्रांग द्वारा जीते गये इस पदक को जनवरी में खाली रखने की घोषणा की थी.
आर्मस्ट्रांग ने कल ट्वीट किया कि उन्होंने इसे वापस कर दिया है और अमेरिकी ओलंपिक समिति के प्रवक्ता ने उनके पदक लौटाने की पुष्टि करते हुए बयान जारी किया.आर्मस्ट्रांग की ट्वीट में पदक की फोटो और नीले रंग का रिबन संदेश के साथ लगा हुआ था, जिसमें लिखा था ‘2000 ओलंपिक का कांस्य पदक अब अमेरिकी ओलंपिक के पास है और वह जल्द ही स्विट्जरलैंड पहुंच जायेगा ’ आईओसी ने कहा था कि वह आर्मस्ट्रांग के कांस्य पदक को किसी को प्रदान नहीं करेंगे जैसे कि साइकिलिंग की शीर्ष संस्था ने टूर डि फ्रांस के खिताब पर किसी को भी विजेता घोषित नहीं करने का फैसला किया था जिसे अमेरिका ने जीताथा.