आरएफसी कोलकाता को हराकर एआरसी शिलांग फाइनल में
पटना : असम रेजिमेंटल सेंटर (एआरसी) शिलांग ने मोईनुल हक स्टेडियम में प्रथम अखिल भारतीय अनु आनंद कप इनामी राशि फुटबाल टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में आज रेलवे फुटबाल क्लब (आरएफसी) कोलकाता को 2-0 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया. एआरसी शिलांग की ओर से स्ट्राइकर सी लालमलस्वामा ने 47वें मिनट और आर लालरम्माविया […]
पटना : असम रेजिमेंटल सेंटर (एआरसी) शिलांग ने मोईनुल हक स्टेडियम में प्रथम अखिल भारतीय अनु आनंद कप इनामी राशि फुटबाल टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में आज रेलवे फुटबाल क्लब (आरएफसी) कोलकाता को 2-0 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया.
एआरसी शिलांग की ओर से स्ट्राइकर सी लालमलस्वामा ने 47वें मिनट और आर लालरम्माविया ने 73वें मिनट में गोल करके टीम की 2-0 से जीत सुनिश्चित की. मैच के 85वें मिनट में रेफरी कैलाश प्रसाद ने आरएफसी के कप्तान सुकुमार राय को रेड कार्ड भी दिखाया.