आडवाणी ने स्नूकर एवं बिलियर्डस चैम्पियनशिप जीती

अहमदाबाद : आठ बार के विश्व चैम्पियन पंकज आडवाणी ने रुपेश शाह की कड़ी चुनौती से उबरते हुए आज यहां फाइनल में 3.2 की जीत के साथ पीएसपीबी स्नूकर एवं बिलियर्डस चैम्पियनशिप जीत ली.बेहतरीन फार्म में चल रहे ओएनजीसी के आडवाणी ने क्वार्टर फाइनल में बीपीसीएल के मनन चंद्रा और सेमीफाइनल में आईओसी के आदित्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2013 4:58 PM

अहमदाबाद : आठ बार के विश्व चैम्पियन पंकज आडवाणी ने रुपेश शाह की कड़ी चुनौती से उबरते हुए आज यहां फाइनल में 3.2 की जीत के साथ पीएसपीबी स्नूकर एवं बिलियर्डस चैम्पियनशिप जीत ली.बेहतरीन फार्म में चल रहे ओएनजीसी के आडवाणी ने क्वार्टर फाइनल में बीपीसीएल के मनन चंद्रा और सेमीफाइनल में आईओसी के आदित्य मेहता को 3.0 के समान अंतर से हराकर फाइनल में प्रवेश किया.

बेस्ट आफ फाइव के फाइनल में आडवाणी और ओएनजीसी के ही शाह के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. चार फ्रेम के बाद स्कोर 2.2 से बराबर चल रहा था लेकिन आडवाणी ने पांचवें और निर्णायक फ्रेम में 63 का ब्रेक बनाकर जीत दर्ज की. बिलियर्डस में बीपीसीएल के देवेंद्र जोशी ने फाइनल में शाह को 3.1 से हराकर एकल खिताब जीता.

Next Article

Exit mobile version