जानें, कौन हो सकती हैं फ्रेंच ओपन महिला एकल की विजेता
टेनिस के ग्रैंड स्लेम प्रतियोगिताओं में से एक है फ्रेंच ओपन. इस प्रतियोगिता का आयोजन प्रतिवर्ष होता है. इस बार यह प्रतियोगिता 24 मई से शुरू होगी और इसका समापन सात जून को होगा. टेनिस के सम्मानित चार ग्रैंड स्लेम प्रतियोगिताओं मे अमेरिकन ओपन, फ्रेंच ओपन ,ऑस्ट्रेलियन ओपन और विंबलडन शामिल है. इस प्रतियोगिता में […]
टेनिस के ग्रैंड स्लेम प्रतियोगिताओं में से एक है फ्रेंच ओपन. इस प्रतियोगिता का आयोजन प्रतिवर्ष होता है. इस बार यह प्रतियोगिता 24 मई से शुरू होगी और इसका समापन सात जून को होगा. टेनिस के सम्मानित चार ग्रैंड स्लेम प्रतियोगिताओं मे अमेरिकन ओपन, फ्रेंच ओपन ,ऑस्ट्रेलियन ओपन और विंबलडन शामिल है. इस प्रतियोगिता में पुरूष एकल, महिला एकल, मिश्रित युगल, महिला डबल्स और पुरूष डबल्स प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. वर्ष 2015 में इस प्रतियोगिता की पुरस्कार राशि में बढ़ोत्तरी की गयी है और अब यह 25,018900 यूरो हो गया है.
इस प्रतियोगिता में टेनिस के कई दिग्गज शामिल होंगे अगर बात महिला खिलाड़ियों की हो, तो इस बार खिताब की दावेदारों में सेरेना विलियम्स, सिमोना हालेप, मारिया शारापोवा और पैत्रा क्वितोवा हैं. इस महिला खिलाड़ियों रैंकिंग क्रमश: एक से चार तक है. लेकिन ऐसी प्रतियोगिताओं में रैंकिंग नहीं बल्कि परिस्थितियों के अनुसार खिलाड़ियों का प्रदर्शन मायने रखता है.फिर भी पिछले प्रदर्शन को देखते हुए, जिन खिलाड़ियों की दावेदारी मजबूत है, उनमें शामिल हैं :-