नयी दिल्ली : राज्य में खेल के बुनियादी ढांचे को सुढृढ करने के लिए दिल्ली सरकार ने कई अहम निर्णय लिये हैं जिसमें सभी आयु वर्ग के खिलाडियों को खेलों के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से राज्य में कुछ और स्टेडियम तथा खेल परिसर बनाने की योजना हैं.
आज यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार यह भी तय किया गया कि दिल्ली के विश्वविद्यालयों के मैदान को क्लबों और अकादमियों के लिए खोल दिया जायेगा. इसका उद्देश्य खेल में छात्रों की सहभागिता को बढाना है.
दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने सभी आयु वर्ग के युवाओं में पे एंड प्ले योजना को शुरु करने का निर्णय लिया है अभी तक यह योजना सीमित आयु वर्ग के लिये ही थी. इस योजना के तहत कोई भी किसी भी स्टेडियम या खेल परिसर में जाकर खेल सकता है. कुछ स्टेडियमों और खेल परिसरों में पहले से सदस्यता लेने की सुविधा है.