ऑस्ट्रेलियाई ओपन में साइना नेहवाल को मिला दूसरा स्थान
सिडनी : मौजूदा चैंपियन साइना नेहवाल को मंगलवार से यहां शुरु होने वाले 750,000 डालर इनामी ऑस्ट्रेलियाई ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल में दूसरी वरीयता दी गयी है. ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना ने स्पेन की कारोलिना मारिन को हराकर सुपर सीरीज खिताब जीता था. इस बार विश्व की नंबर दो भारतीय […]
सिडनी : मौजूदा चैंपियन साइना नेहवाल को मंगलवार से यहां शुरु होने वाले 750,000 डालर इनामी ऑस्ट्रेलियाई ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल में दूसरी वरीयता दी गयी है. ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना ने स्पेन की कारोलिना मारिन को हराकर सुपर सीरीज खिताब जीता था. इस बार विश्व की नंबर दो भारतीय खिलाड़ी अपने अभियान की शुरुआत क्वालीफायर के खिलाफ करेगी.
महिला एकल में अन्य भारतीय विश्व की 11वें नंबर की खिलाड़ी पी वी सिंधु को वरीयता नहीं दी गयी है. वह अपने शुरुआती मैच में पूर्व विश्व चैंपियन और आठवीं वरीय चीनी खिलाड़ी यिहान वांग से भिडेंगी. पुरुष एकल में तीन भारतीय अपना भाग्य आजमाएंगे. इनमें विश्व के चौथे नंबर के खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत को चौथी वरीयता दी गयी है. वह पहले मैच में डेनमार्क के हंस क्रिस्टियन वेटिंगस का सामना करेंगे.
राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन पारुपल्ली कश्यप का सामना चीन के छठी वरीय वांग झेंगमिंग से होगा जबकि इंडानेशियाई मास्टर्स विजेता एच एस प्रणय अपने अभियान की शुरुआत चीन के तियान हुवई के खिलाफ करेंगे.
प्रणव चोपडा और अक्षय देवालकर की भारत की पुरुष युगल जोडी काई युन और कांग जुन से भिडेगी जबकि 2010 राष्ट्रमंडल खेलों की चैंपियन ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की जोडी का सामना महिला युगल में डेनमार्क की सामंता बर्निंग और आइरिस टेबलिंग से होगा.