फीफा अध्यक्ष पद की दौड से हटे वान प्राग

द हेग (नीदरलैंड) : नीदरलैंड के माइकल वान प्राग विश्व फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था फीफा के अध्यक्ष पद की दौड से हट गये हैं और उन्होंने वर्तमान अध्यक्ष सैप ब्लाटर के खिलाफ जोर्डन के प्रिंस अली बिन अल हुसैन का समर्थन करने का फैसला किया है. वान प्राग की टीम ने एक बयान में कहा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2015 6:31 PM

द हेग (नीदरलैंड) : नीदरलैंड के माइकल वान प्राग विश्व फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था फीफा के अध्यक्ष पद की दौड से हट गये हैं और उन्होंने वर्तमान अध्यक्ष सैप ब्लाटर के खिलाफ जोर्डन के प्रिंस अली बिन अल हुसैन का समर्थन करने का फैसला किया है.

वान प्राग की टीम ने एक बयान में कहा, विभिन्न पक्षों से बातचीत के बाद माइकल वान प्राग ने फीफा अध्यक्ष पद के चुनाव से हटने का फैसला किया है. वह अब अध्यक्ष पद के एक अन्य उम्मीद्वार प्रिंस अली बिन अल हुसैन का समर्थन करेंगे. वान प्राग को द रायल नीदरलैंड फुटबॉल संघ का समर्थन हासिल था. उन्होंने जनवरी में अपनी उम्मीद्वारी घोषित की थी. उनके अलावा प्रिंस अली और पुर्तगाल फुटबाल के स्टार लुई फिगो ने भी ब्लाटर के खिलाफ चुनाव लड़ने की घोषणा की थी.

पर्यवेक्षकों का मानना है कि प्रिंस अली के ब्लाटर को हराकर अध्यक्ष बनने की अच्छी संभावना है क्योंकि उनके पास चुनाव अभियान के लिये अच्छा बजट है. उनके फीफा में भी अच्छे संपर्क हैं क्योंकि वह 2011 से इसकी कार्यकारी समिति से जुडे हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version