कमल चावला को शीर्ष वरीयता
कोलकाता : कमल चावला, आलोक कुमार, मनन चंद्रा और स्थानीय खिलाड़ी सौरव कोठारी सहित भारत के चोटी के क्यूइस्ट यहां 23 मई से पांच जून के बीच होने वाली आरकेजी पहली ओपन स्नूकर सीरीज 2015 में भाग लेंगे. चावला को शीर्ष वरीयता दी गयी है. टूर्नामेंट में फैसल खान, वरुण मदान, रफत हबीब, लक्ष्मण रावत, […]
कोलकाता : कमल चावला, आलोक कुमार, मनन चंद्रा और स्थानीय खिलाड़ी सौरव कोठारी सहित भारत के चोटी के क्यूइस्ट यहां 23 मई से पांच जून के बीच होने वाली आरकेजी पहली ओपन स्नूकर सीरीज 2015 में भाग लेंगे. चावला को शीर्ष वरीयता दी गयी है.
टूर्नामेंट में फैसल खान, वरुण मदान, रफत हबीब, लक्ष्मण रावत, शिवम अरोडा, लकी वतनानी, ईशप्रीत चड्ढा, राहुल सचदेव, बृजेश दमानी, शाहबाज आदिल खान, मनीष जैन, शोएब खान, आमिर हुसैन, किंगसुक साहा आदि भी हिस्सा लेंगे.