26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फ्रेंच ओपन : दूसरे दौर में पहुंचे बर्डीच और सुआरेज नवारो

पेरिस : दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी टॉमस बर्डीच ने आज यहां सीधे सेटों में जापान के क्वालीफायर योशीहितो निशिओका को हराकर फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल के दूसरे दौर में जगह बनायी. वर्ष 2010 में यहां सेमीफाइनल में जगह बनाने वाले चेक गणराज्य के बर्डीच ने जापान के दुनिया के 146वें […]

पेरिस : दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी टॉमस बर्डीच ने आज यहां सीधे सेटों में जापान के क्वालीफायर योशीहितो निशिओका को हराकर फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल के दूसरे दौर में जगह बनायी. वर्ष 2010 में यहां सेमीफाइनल में जगह बनाने वाले चेक गणराज्य के बर्डीच ने जापान के दुनिया के 146वें नंबर के खिलाडी को पहले दौर के मुकाबले में 6-0, 7-5, 6-3 से हराया.

बर्डीच अब अंतिम 32 खिलाड़ियों में जगह बनाने के लिए डेविस कप विजेता टीम के अपने साथी राडेक स्टेपनेक और क्रोएशिया के इवान डोडिग के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ेंगे. पुरुष एकल में 36 वर्षीय स्टेपनेक सबसे अधिक उम्र के खिलाड़ी हैं.इस बीच स्पेन के 11वें वरीय फेलीसियानो लोपेज अब तक टूर्नामेंट से बाहर होने वाले सबसे बेहतर रैंकिंग वाले खिलाडी बने. उन्हें रुस के दुनिया के 74वें नंबर के खिलाड़ी तेमुराज गबाशविली ने 6-3, 7-6, 6-3 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया.
महिला वर्ग में स्पेन की आठवीं वरीय कार्ला सुआरेज नवारो ने रोमानिया की मोनिका निकुलेस्क्यू को सीधे सेटों में 6-2, 6-2 से हराकर महिला एकल के दूसरे दौर में पहुंची. फ्रांस की 29वीं वरीय एलिज कोर्नेट ने रोबर्टा विंची को कडे मुकाबले में 4-6, 6-4, 6-1 से हराया. इटली की अनुभवी खिलाडी के खिलाफ पांच प्रयासों में एलिज की यह पहली जीत है.
दुनिया की 272वें नंबर की खिलाडी और स्थानीय वाइल्ड कार्ड धारक अमानदीन हेसे ने आस्ट्रेलिया की जार्मिला गादोसोवा को 2-6, 6-3, 6-2 से शिकस्त दी.जर्मनी की 20वीं वरीय सबीन लिसिकी ने मोनिका पुइग को 6-3, 6-2 से हराकर अगले दौर में जगह बनाई जबकि रोमानिया की एलेक्सांद्रा दुलगेरु ने अमेरिका की निकोल गिब्स को 6-3, 6-1 से हराया.
पुरुष एकल के अन्य मुकाबलों में इटली के 28वें वरीय फाबियो फोगनीनी ने जापान के तातसुमा इटो को 6-3, 6-2, 6-2 से शिकस्त दी जबकि स्लोवाकिया के मार्टिन क्लीजान ने अमेरिका के फ्रांसिस तियोफो को 6-2, 6-1, 6-4 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें