मौउमा को मिश्रित युगल में रजत

नयी दिल्ली: भारत की मौउमा दास ने 19वीं राष्ट्रमंडल टेबल टेनिस चैंपियनशिप में आज यहां मिश्रित युगल में रजत पदक हासिल किया जबकि महिलाओं के एकल और युगल के सेमीफाइनल में प्रवेश किया. भारत ने मौउमा के रजत के अलावा आज चैंपियनशिप में छह पदक सुनिश्चित किये. मौउमा ने पश्चिम बंगाल के उनके साथी पैडलर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:35 PM

नयी दिल्ली: भारत की मौउमा दास ने 19वीं राष्ट्रमंडल टेबल टेनिस चैंपियनशिप में आज यहां मिश्रित युगल में रजत पदक हासिल किया जबकि महिलाओं के एकल और युगल के सेमीफाइनल में प्रवेश किया. भारत ने मौउमा के रजत के अलावा आज चैंपियनशिप में छह पदक सुनिश्चित किये.

मौउमा ने पश्चिम बंगाल के उनके साथी पैडलर सौम्यजीत घोष मिश्रित युगल के फाइनल में सिंगापुर के ही जियान झान और यिहान झोउ से हार गये. इससे पहले महिला एकल में मौउमा ने इंग्लैंड की जोआना पारकर को 4-1 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनायी. मानिका बत्र भी सेमीफाइनल में पहुंच गयी हैं. उन्होंने हमवतन पूजा सहस्त्रबुद्धे को 4-1 से पराजित किया.

महिला युगल में मौउमा और के शामिनी को क्वार्टर फाइनल में वी झी बे और खिम शाक एनजी की मलेशियाई जोड़ी को हराने में कोई दिक्कत नहीं हुई. मधुरिका पाटकर और नेहा अग्रवाल की जोड़ी भी सेमीफाइनल में पहुंच गयी है.

Next Article

Exit mobile version