ऑस्ट्रेलिया ओपन : साइना और श्रीकांत दूसरे दौर में

सिडनी : भारत के शीर्ष बैडमिंटन खिलाडियों साइना नेहवाल और किदांबी श्रीकांत ने आज यहां ऑस्ट्रेलिया ओपन सुपर सीरीज में अपने अपने पहले दौर के मुकाबले जीत लिए. दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी साइना ने महिला एकल में 67वें नंबर की मलेशिया की चिया लीडिया यी यू को हराया जबकि दुनिया के चौथे नंबर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2015 8:16 PM

सिडनी : भारत के शीर्ष बैडमिंटन खिलाडियों साइना नेहवाल और किदांबी श्रीकांत ने आज यहां ऑस्ट्रेलिया ओपन सुपर सीरीज में अपने अपने पहले दौर के मुकाबले जीत लिए. दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी साइना ने महिला एकल में 67वें नंबर की मलेशिया की चिया लीडिया यी यू को हराया जबकि दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी श्रीकांत ने पुरुष एकल के कडे मुकाबले में डेनमार्क के हैंस क्रिस्टियन विटिंगस को मात दी.

महिला युगल में ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा भी 750000 डालर इनामी टूर्नामेंट के अगले दौर में जगह बनाने में सफल रही. पीवी सिंधू, पारुपल्ली कश्यप और आरएमवी गुरुसाईदत्त को हालांकि पहले दौर में ही शिकस्त का सामना करना पडा. गत चैम्पियन साइना ने चिया को एकतरफा मुकाबले में 21-12, 21-10 से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. यह दूसरी वरीय खिलाड़ी अगले दौर में चीन की सुन यू से भिडेगी.

दुनिया की 14वें नंबर की खिलाड़ी सिंधू को हालांकि आठवीं वरीय चीन की यिहान वैंग के खिलाफ पहले गेम जीतने के बाजवूद 21-18, 15-21, 23-25 से शिकस्त का सामना करना पडा. पुरुष एकल में श्रीकांत जीतने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी रहे. उन्होंने पहला गेम गंवाने के बाद जोरदार वापसी करते हुए 53 मिनट में विटिंगस को 14-21, 21-8, 22-20 से शिकस्त दी. वह अगले दौर में कल चीन के टियान हाउवेई से भिडेंगे.

कश्यप को हालांकि छठे वरीय चीन के वैंग झेंगमिंग के खिलाफ कडे मुकाबले में 26-24, 18-21, 20-22 से शिकस्त झेलनी पडी. गुरुसाईदत्त ने दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी चीन के चेन लोंग के खिलाफ पहला गेम जीता लेकिन इसके बावजूद उन्हें 15-21, 21-9, 21-17 से हार का सामना करना पडा. महिला युगल में ज्वाला और अश्विनी ने समंथा बारनिंग और इरिस ताबेलिंग की नीदरलैंड की जोड़ी को 21-13, 21-13 से हराया. अश्विनी और प्रणव जैरी चोपडा की जोड़ी को हालांकि मिश्रित युगल में हार का सामना करना पडा.

Next Article

Exit mobile version