नयी दिल्ली : विश्व चैम्पियनशिप के रजत पदक विजेता पहलवान अमित कुमार ने आज कहा कि मुकाबले के आखिर में अंपायर के गलत फैसले के कारण उन्हें स्वर्ण पदक से वंचित रहना पड़ा.
एशियाई चैम्पियन अमित बुडापेस्ट में चल रही चैम्पियनशिप के 55 किलो वर्ग में ईरान के हसन फरमान राहिमी के खिलाफ मुकाबला 1–2 से हार गए. अमित ने कहा कि दो बार के ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार के रिकार्ड की बराबरी से मामूली अंतर से चूकने से वह निराश है. सुशील विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण जीतने वाले एकमात्र भारतीय हैं जिन्होंने 2010 में मास्को में यह कारनामा किया था.
अमित ने कहा , यह मुकाबला कठिन था और मुझे काफी संघर्ष करना पड़ा. रैफरी ने मुझे रक्षात्मक और शैडो (छद्म) कुश्ती पर चेतावनी दी. लेकिन असलियत में इसका उलटा हो रहा था. राहिमी अधिक रक्षात्मक खेल रहा था और अंक मुझे मिलने चाहिये थे. उसने कहा , पहले दौर में मैने पहला अंक लिया और दूसरे दौर में दो बार उसे पछाड़ने के करीब पहुंचा.
पहले दौर के बाद स्कोर 1–1 था. अगले दौर में रैफरी ने उसे महत्वपूर्ण अंक दे दिये. उसने कहा , रैफरी ने मुझे राहिमी के खिलाफ हमला नहीं बोलने के लिये कहा लेकिन उसे ईरानी पहलवान को चेताना चाहिये था जो मेरे वारों का जवाब नहीं दे रहा था. आखिरी पलों में रैफरी ने उसे अंक दे दिया जबकि मैं आक्रामक खेल दिखा रहा था.