बजरंग को विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में कांस्य पदक

बुडापेस्ट: भारतीय पहलवाओं का विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन जारी रहा जब बजरंग ने आज यहां मंगोलिया के नयाम ओचिर एंखसाइखान को 9-2 से हराकर 60 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में कांस्य पदक जीता. अमित कुमार ने कल रजत पदक जीता था और इस तरह यह पहला मौका है जब भारत ने विश्व चैम्पियनशिप स्तर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 18, 2013 12:29 AM

बुडापेस्ट: भारतीय पहलवाओं का विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन जारी रहा जब बजरंग ने आज यहां मंगोलिया के नयाम ओचिर एंखसाइखान को 9-2 से हराकर 60 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में कांस्य पदक जीता.

अमित कुमार ने कल रजत पदक जीता था और इस तरह यह पहला मौका है जब भारत ने विश्व चैम्पियनशिप स्तर की पुरुष प्रतियोगिता में दो पदक जीते हैं. बजरंग के खिलाफ नयाम ओचिर की शुरुआत अच्छी रही लेकिन 20 वर्षीय भारतीय पहलवान ने पहले चरण के अंतिम लम्हों में वापसी करते हुए अपने विरोधी को मैट पर पटककर स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया.

बजरंग ने इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा और बेहतर तकनीकी खेल दिखाते हुए मंगोलियाई खिलाड़ी को मात दी. इससे पहले योगेश्वर दत्त के विकल्प के तौर पर टीम में शामिल बजरंग को पहले दौर में बाई मिला लेकिन दूसरे दौर में उन्हें बुल्गारिया के व्लादिमिरोव डुबोव के हाथों 0-7 से शिकस्त का सामना करना पड़ा. डुबोव के फाइनल में पहुंचने पर हालांकि उन्हें कांस्य पदक के लिए चुनौती पेश करने का मौका मिला.

बजरंग ने रेपेचेज में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने पहले जापान के शिगो माइदा और फिर रोमानिया के इवान गाइडिया के हराने के बाद कांस्य पदक के मुकाबले में नयाम ओचिर को शिकस्त दी.

इससे पहले पवन कुमार (84 किग्रा) और हितेंदर (120 किग्रा) अपने अपने वर्ग में शुरुआती दौर में ही बाहर हो गए थे.

Next Article

Exit mobile version