फीफा के भ्रष्ट अधिकारियों की गिरफ्तारी पर माराडोना ने जताई खुशी
ब्यूनस आयर्स : अर्जेंटीना के महान फुटबालर डिएगो माराडोना ने भ्रष्टाचार निरोधक स्टिंग में फीफा के शीर्ष अधिकारियों की गिरफ्तारी पर खुशी जताते हुए कहा कि अगला नंबर फीफा प्रमुख सेप ब्लाटर का हो सकता है. माराडोना ने कहा कि वह फीफा के दो उपाध्यक्षों समेत सात अधिकारियों की गिरफ्तारी की खबर से आनंदित हैं. […]
ब्यूनस आयर्स : अर्जेंटीना के महान फुटबालर डिएगो माराडोना ने भ्रष्टाचार निरोधक स्टिंग में फीफा के शीर्ष अधिकारियों की गिरफ्तारी पर खुशी जताते हुए कहा कि अगला नंबर फीफा प्रमुख सेप ब्लाटर का हो सकता है. माराडोना ने कहा कि वह फीफा के दो उपाध्यक्षों समेत सात अधिकारियों की गिरफ्तारी की खबर से आनंदित हैं.
इन अधिकारियों को ज्यूरिख के एक लक्जरी होटल में छापे के बाद गिरफ्तार किया गया. उन्हें 15 करोड डालर से अधिक की रिश्वत लेने के आरोपों में अमेरिका निर्वासित किया जायेगा. माराडोना ने कहा कि अगला नंबर ब्लाटर का हो सकता है. उन्होंने ब्यूनस आयर्स रेडियो स्टेशन ला रेड से कहा, ‘देखते जाओ, ब्लाटर को अपनी सफाई देने अमेरिका जाना पड सकता है. वे दस साल से उनके पीछे हैं.’
माराडोना और ब्लाटर के बीच 1986 मेक्सिको विश्व कप से ही ठनी हुई है. उस समय माराडोना ने दिन की गर्मी में मैच कराने के फैसले का विरोध किया था. इस महान फुटबालर ने कहा, ‘मैं लंबे समय से कहता आ रहा हूं. वे कहते थे कि मैं पागल हूं लेकिन आज एफबीआइ ने सच बता दिया. अब देखते हैं कि क्या इसके बाद ब्लाटर जीतते हैं. अमेरिकियों ने बेहतरीन काम किया है.’