नये टैटू के साथ नजर आये डेविड बेकहम
लॉस एंजिलिस: फुटबॉल खिलाड़ी डेविड बेकहम ने अपने दाहिने हाथ पर एक नया टैटू बनवाया है जिस पर ‘विक्टोरिया’ लिखा हुआ है. हैलो मैग्जीन की खबरों के मुताबिक, बेकहम ने अपने बाएं हाथ पर नये डिजायन का एक और टैटू बनवाया है जिस पर ‘लव’ लिखा हुआ है. बाएं हाथ पर बने हुये टैटू का […]
लॉस एंजिलिस: फुटबॉल खिलाड़ी डेविड बेकहम ने अपने दाहिने हाथ पर एक नया टैटू बनवाया है जिस पर ‘विक्टोरिया’ लिखा हुआ है.
हैलो मैग्जीन की खबरों के मुताबिक, बेकहम ने अपने बाएं हाथ पर नये डिजायन का एक और टैटू बनवाया है जिस पर ‘लव’ लिखा हुआ है. बाएं हाथ पर बने हुये टैटू का फॉन्ट दाहिने हाथ पर बने टैटू से मिलता है.
14 साल पहले परिणय सूत्र में बने विक्टोरिया और बेकहम हाल ही में लंदन फैशन वीक में साथ साथ नजर आये थे. 38 वर्षीय बेकहम और विक्टोरिया के चार बच्चे हैं.