49वीं जुनियर राष्ट्रीय फुटबाल चंपियनशिप के लिए बिहार चयन

पटना: झारखंड के बोकरो में कल से आयोजित 49वीं जुनियर राष्ट्रीय फुटबाल चंपियनशिप के लिए बिहार की 20 सदस्यीय टीम का चयन कर लिया गया है. बिहार फुटबाल संघ के सचिव इम्तेयाज हुसैन ने बताया कि डा0 बी सी राय ट्राफी के लिए कल से आयोजित की जा रही इस चंपियनशिप के लिए घोषित की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 18, 2013 8:53 PM

पटना: झारखंड के बोकरो में कल से आयोजित 49वीं जुनियर राष्ट्रीय फुटबाल चंपियनशिप के लिए बिहार की 20 सदस्यीय टीम का चयन कर लिया गया है. बिहार फुटबाल संघ के सचिव इम्तेयाज हुसैन ने बताया कि डा0 बी सी राय ट्राफी के लिए कल से आयोजित की जा रही इस चंपियनशिप के लिए घोषित की गयी बिहार की टीम में दुर्गा मुमरू (कप्तान), नंदन कुमार, करण मुमरू, सोनू कुमार यादव, मेहताब अंसारी, अविनाश कुमार, मो0 सरफराज, राम राय हेम्ब्रम, मनमित कुमार, नेहाल भारती, प्रभात उरावं, नवीन सोरेन, गौरव कुमार, राकेश मिंज, मो0 फतेह अली, मृगेश कुमार, लाल बहादुर सिंह, पवन कुमार, रोहित कुमार और अभिषेक कुमार शामिल हैं. उन्होंने बताया कि संतोष कुमार सिंह और शंकर सिंह यादव क्रमश: टीम के प्रबंधक और कोच होंगे. हुसैन ने बताया कि इस प्रतियोगिता में बिहार को महाराष्ट्र, नागालैंड, दमन एवं दीव के साथ ग्रुप ए में रखा गया है.

Next Article

Exit mobile version