11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फ्रेंच ओपन : नोवाक जोकोविच, राफेल नडाल और सेरेना विलियम्स तीसरे दौर में पहुंचे

पेरिस : रोलां गैरां के बादशाह राफेल नडाल और विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने लगातार सेटों में जीत दर्ज करके आज यहां फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में प्रवेश किया लेकिन महिला वर्ग में दुनिया की नंबर एक खिलाडी सेरेना विलियम्स सहित अधिकतर खिलाड़ियों को तीन सेट तक पसीना बहाना […]

पेरिस : रोलां गैरां के बादशाह राफेल नडाल और विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने लगातार सेटों में जीत दर्ज करके आज यहां फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में प्रवेश किया लेकिन महिला वर्ग में दुनिया की नंबर एक खिलाडी सेरेना विलियम्स सहित अधिकतर खिलाड़ियों को तीन सेट तक पसीना बहाना पड़ा.

नौ बार के चैंपियन नडाल ने हमवतन स्पेनिश खिलाड़ी निकोलस अलमाग्रो को 6-4, 6-3, 6-1 से पराजित किया. उन्हें यह मैच जीतने में किसी तरह की परेशानी नहीं हुई. नडाल की अलमाग्रो पर यह 14 मैचों में 13वीं जीत है. उनका अगला मुकाबला रुस के आंद्रे कुजनेत्सोव से होगा जिन्होंने आस्ट्रिया के जर्गेन मेलजर को 6-1, 5-7, 7-6, 7-5. से पराजित किया.
शीर्ष वरीयता प्राप्त जोकोविच ने लक्समबर्ग के जाइल्स मुलेर को 6-1, 6-4, 6-4 से हराया जो उनकी इस साल लगातार 24वीं जीत है. वह दूसरे सेट में जब 5-4 से आगे थे तब उन्हें अपने दायें पांव की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण मेडिकल टाइम आउट लेना पड़ा था. उन्होंने हालांकि अपने खेल पर इसका प्रभाव नहीं पड़ने दिया.
जोकोविच अंतिम सोलह में जगह बनाने के लिए ऑस्ट्रेलिया के 19 वर्षीय तनासी कोकिनाकिस से भिडेंगे. उन्होंने हमवतन आस्ट्रेलियाई बर्नार्ड टोमिच को 3-6, 3-6, 6-3, 6-4, 8-6 से हराया.महिला वर्ग में शीर्ष वरीयता प्राप्त सेरेना को हालांकि दूसरे दौर में ही काफी पसीना बहाना पड़ा. वह विश्व की 105वें नंबर की जर्मन खिलाड़ी अन्ना लेना फ्रीडसम से पहला सेट गंवा बैठी लेकिन इसके बाद उन्होंने जबर्दस्त वापसी करके 5-7, 6-3, 6-3 से जीत दर्ज की.
फ्रीडसम ने पहले सेट में बेहतरीन खेल दिखाकर सेरेना सहित दर्शकों को भी हैरान कर दिया. यहां तक दूसरे सेट में भी वह कुछ अवसरों पर सेरेना की सर्विस तोड़ने की स्थिति में पहुंची थी लेकिन आखिर में में अमेरिकी खिलाड़ी ने अपने अनुभव का पूरा इस्तेमाल करके वापसी की और तीसरे दौर में पहुचने में सफल रही.
सेरेना का अगला मुकाबला दो बार की आस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन बेलारुस की विक्टोरिया अजारेंका से होगा जिन्होंने चेक गणराज्य की लूसी हार्डेका को 6-2, 6-3 से हराया.सेरना की तरह चौथी वरीयता प्राप्त पेत्रा क्वितोवा को भी तीन सेट तक जूझना पड़ा. उन्होंने स्पेन की सिल्विया सोलेर इस्पिनोसा को 6-7, 6-4, 6-2 से हराने के लिए काफी पसीना बहाया.
डेनमार्क की पांचवीं वरीय कारोलिन वोजनियाकी उलटफेर का शिकार बन गयी. उन्हें जर्मनी की जुलिया जार्जस ने 6-4, 7-6 से पराजित किया. रुस की 18वीं वरीय स्वेतलाना कुजनेत्सोवा को भी दूसरे दौर से बाहर होना पडा. इटली की फ्रांसेस्का शियावोन ने उन्हें एक बेहद संघर्षपूर्ण मुकाबले में 6-7, 7-5, 10-8 से हराया.
दसवीं वरीय जर्मन खिलाडी आंद्रिया पेटकोविच ने भी स्पेन की लाड्रेस डोमिनिक लिनो को तीन सेट तक चले मुकाबले में 4-6, 6-4, 6-4 से हराया. इटली की 17वीं वरीय सारा ईरानी भी जर्मनी की कारिना विटोफ पर तीन सेट में 6-3, 4-6, 6-2 से जीत दर्ज करने के बाद ही आगे बढ़ पायी. पुरुष वर्ग में ब्रिटेन के एंडी मर्रे भी तीसरे दौर में पहुंच गये हैं. उन्होंने पुर्तगाल के जोओ सोउसा को 6-2, 4-6, 6-4, 6-1 से पराजित किया. उन्हें अब आस्ट्रेलिया के निक किर्गीयोस से भिडना होगा जिन्होंने कोर्ट पर उतरे बिना ही तीसरे दौर में पहुंच गये. ब्रिटेन के काइल एडमंड के हटने से उन्हें वाकओवर मिला.
क्रोएशिया के मारिन सिलिच ने इटली के आंद्रिया अर्नाबोल्डी को 7-6, 6-1, 6-1 से और अर्जेंटीना के लियांड्रो मेयर ने पोलैंड के जार्जी जानोविच को 6-4, 6-4, 6-7, 6-1 से हराया लेकिन जर्मनी के 22वीं वरीय फिलिप कोलश्राइबर बाहर हो गये. उन्हें स्पेन के पाब्लो एंडुजार ने पांच सेट तक चले कड़े मुकाबले में 6-1, 7-6, 3-6, 3-6, 6-4 से हराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें