Loading election data...

फ्रेंच ओपन : लिएंडर पेस और सानिया मिर्जा तीसरे दौर में

पेरिस : फ्रेंच ओपन में आज भारतीयों के लिये अच्छा दिन रहा जब लिएंडर पेस और सानिया मिर्जा अपने अपने जोडीदारों के साथ पुरुष और महिला युगल मुकाबले जीतकर तीसरे दौर में पहुंच गए. लिएंडर पेस और कनाडा के उनके जोडीदार डेनियल नेस्टर ने पुरुष युगल तीसरे दौर में प्रवेश किया. उन्होंने जर्मनी के आंद्रे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2015 10:20 PM

पेरिस : फ्रेंच ओपन में आज भारतीयों के लिये अच्छा दिन रहा जब लिएंडर पेस और सानिया मिर्जा अपने अपने जोडीदारों के साथ पुरुष और महिला युगल मुकाबले जीतकर तीसरे दौर में पहुंच गए. लिएंडर पेस और कनाडा के उनके जोडीदार डेनियल नेस्टर ने पुरुष युगल तीसरे दौर में प्रवेश किया. उन्होंने जर्मनी के आंद्रे बेजेमेन और ऑस्ट्रिया के जूलियन नोल की 10वीं वरीयता प्राप्त जोडी को 7.6, 6.2 से हराया. अब उनका सामना बाब और माइक ब्रायन से होगा.

महिला युगल में सानिया और उनकी स्विस जोडीदार मार्तिना हिंगिस ने स्थानीय जोड़ी स्टेफानी फोरेत्ज और अमांडाइन हेस को 6.3, 6.4 से हराया. पुरुष युगल मुकाबले में दोनों जोडियों की पहले सेट में सर्विस टूटी. टाइब्रेकर में पेस और नेस्टर ने जीत दर्ज की. दूसरे सेट में उन्हें दूसरे और चौथे गेम में डबलब्रेक मिल गया. उन्होंने बढ़त बना ली और उसे कायम रखा. आठवें गेम में जीत दर्ज करके उन्होंने अगले दौर में प्रवेश कर लिया.

सानिया और हिंगिस के लिये मुकाबला आसान था. उन्होंने आठवें गेम में फ्रांसीसी जोड़ी की सर्विस तोड़ी और अपनी बरकरार रखते हुए पहला सेट जीत लिया. दूसरे सेट में भी वे 1.0 से आगे थे लेकिन उनके प्रतिद्वंद्वियों ने स्कोर 3-3 कर दिया. नौवे गेम में निर्णायक ब्रेक पर उन्होंने बिना किसी कठिनाई के मैच जीत लिया. इससे पहले पेस और हिंगिस ने कल रात यहां सीधे सेटों में जीत दर्ज करके मिश्रित युगल में दूसरे दौर में जगह बनायी लेकिन सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना को अपने-अपने जोडीदारों के साथ पहले दौर में बाहर का रास्ता देखना पड़ा.
पेस और हिंगिस की आठवीं वरीयता प्राप्त जोडी ने पहले दौर में रुस की अल्ला कुद्रायावत्सेवा और कोलंबिया के जुआन सेबेस्टियन काबेल की जोड़ी को आसानी से 6-2, 6-3 से हराया. उनका अगला मुकाबला स्लोवेनिया की कैटरीना सर्बोतनिक और रोमानिया के होरिया टेकाउ से होगा.
सानिया और ब्राजील के बू्रनो सोरेस की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी हालांकि पहले दौर में ही जर्मनी की अन्ना लेना गोरेनफील्ड और नीदरलैंड के जीन जुलियन रोजर की गैरवरीयता प्राप्त जोड़ी के हाथों 2-6, 2-6 से उलटफेर का शिकार बनकर बाहर हो गयी. बोपन्ना का भी मिश्रित युगल में अभियान अच्छा नहीं रहा. बोपन्ना और कजाखस्तान की येरेस्लावा श्वेदोवा की जोड़ी को चेक गणराज्य की लूसी हार्डेका और पोलैंड के मार्सिन मैटकोवस्की ने एक कडे मुकाबले में 7-6, 0-6, 10-3 से हराया.
सानिया और सोरेस की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी की गोरेनफील्ड और रोजर के खिलाफ शुरुआत अच्छी नहीं रही और वह पहले सेट के शुरु में ही 0-3 से पिछड़ गयी. इसके बाद भी गोरेनफील्ड और रोजर ने मैच में दबदबा बनाये रखा तथा सानिया और सोरेस को वापसी का कोई मौका नहीं दिया.
दूसरे सेट में चौथे गेम तक दोनों टीमों ने अपनी सर्विस बचाये रखी लेकिन इसके बाद गोरेनफील्ड और रोजर ने ब्रेक प्वाइंट लेकर 3-2 से बढ़त बनायी. जर्मनी और नीदरलैंड की इस जोड़ी ने फिर से सातवें गेम में सानिया और सोरेस की सर्विस तोड़ी और फिर अपनी सर्विस बरकरार रखकर जीत दर्ज की.

Next Article

Exit mobile version