इंडोनेशिया ने फीफा द्वारा लगाये गए निलंबन को तवज्जो नहीं दी

जकार्ता : इंडोनेशिया सरकार ने आज कहा कि फीफा द्वारा उसे निलंबित करने के फैसले पर ज्यादा शोक मनाने की जरुरत नहीं है और अधिकारी अब देश में फुटबॉल को फिर से बुलंदियों पर ले जाने पर फोकस करेंगे. फीफा द्वारा कल लगाये गए प्रतिबंध के मायने है कि इंडानेशिया विश्व फुटबॉल टूर्नामेंटों में भाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2015 2:06 PM

जकार्ता : इंडोनेशिया सरकार ने आज कहा कि फीफा द्वारा उसे निलंबित करने के फैसले पर ज्यादा शोक मनाने की जरुरत नहीं है और अधिकारी अब देश में फुटबॉल को फिर से बुलंदियों पर ले जाने पर फोकस करेंगे.

फीफा द्वारा कल लगाये गए प्रतिबंध के मायने है कि इंडानेशिया विश्व फुटबॉल टूर्नामेंटों में भाग नहीं ले सकता. वह 2018 विश्व कप और 2019 एशियाई कप के लिये जून में होने वाले क्वालीफायर से भी बाहर रहेगा.

इंडोनेशियाई फुटबॉल संघ को बर्खास्त करने के खेल मंत्रालय के फैसले से इस संकट की शुरुआत हुई. मंत्रालय ने अपने फैसले का बचाव करते हुए कहा है कि वह यह प्रतिबंध नहीं चाहता था. उसने हालांकि कहा कि इस फैसले पर ज्यादा शोक मनाने की जरुरत नहीं है. इसने कहा, हमें यकीन होना चाहिये कि यदि देश के फुटबॉल में पूरी ईमानदारी, पारदर्शिता और बेहतर प्रशासन के साथ सुधार किये गए तो अच्छा प्रदर्शन सपना नहीं रह जायेगा.

Next Article

Exit mobile version