म्युनिख : सेना के निशानेबाज गुरप्रीत सिंह विश्व कप में पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में चौथे स्थान पर रहकर रियो ओलंपिक का कोटा हासिल करने से चूक गए. गुरप्रीत कल एक समय रजत पदक जीतने की स्थिति में थे लेकिन त्रिकोणीय मुकाबले और फाइनल के दूसरे चरण में शूटआफ के बाद चौथे स्थान पर खिसक गए.
अमेरिका के कीथ सैंडरसन और रुस के एलेक्सी किमोव को क्रमश: रजत और कांस्य पदक मिला. इस स्पर्धा से दो कोटा स्थान तय होने थे लेकिन स्वर्ण पदक विजेता जर्मनी के क्रिस्टियन रिट्ज पहला कोटा हासिल कर चुके थे. गुरप्रीत को कोटा लेने के लिये शीर्ष तीन में रहना था लेकिन वह चूक गए.