निशानेबाज गुरप्रीत ओलंपिक कोटा से चूके

म्युनिख : सेना के निशानेबाज गुरप्रीत सिंह विश्व कप में पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में चौथे स्थान पर रहकर रियो ओलंपिक का कोटा हासिल करने से चूक गए. गुरप्रीत कल एक समय रजत पदक जीतने की स्थिति में थे लेकिन त्रिकोणीय मुकाबले और फाइनल के दूसरे चरण में शूटआफ के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2015 3:23 PM

म्युनिख : सेना के निशानेबाज गुरप्रीत सिंह विश्व कप में पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में चौथे स्थान पर रहकर रियो ओलंपिक का कोटा हासिल करने से चूक गए. गुरप्रीत कल एक समय रजत पदक जीतने की स्थिति में थे लेकिन त्रिकोणीय मुकाबले और फाइनल के दूसरे चरण में शूटआफ के बाद चौथे स्थान पर खिसक गए.

अमेरिका के कीथ सैंडरसन और रुस के एलेक्सी किमोव को क्रमश: रजत और कांस्य पदक मिला. इस स्पर्धा से दो कोटा स्थान तय होने थे लेकिन स्वर्ण पदक विजेता जर्मनी के क्रिस्टियन रिट्ज पहला कोटा हासिल कर चुके थे. गुरप्रीत को कोटा लेने के लिये शीर्ष तीन में रहना था लेकिन वह चूक गए.

इसके पहले उन्होंने क्वालीफिकेशन दौर में 581 अंक हासिल करके फाइनल में प्रवेश किया था. पुरुषों की 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा से भारत के गगन नारंग, चैन सिंह और सुरेंद्र सिंह राठौड क्वालीफिकेशन दौर से ही बाहर हो गए. चैन सिंह 623 अंक लेकर 21वें स्थान पर रहे जबकि नारंग और राठौड क्रमश: 63वें और 69वें स्थान पर रहे. भारत के लिये निशानेबाज जीतू राय, गगन नारंग और अपूर्वी चंदेला ओलंपिक कोटा हासिल कर चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version