फ्रेंच ओपन : क्वार्टर फाइनल में पहुंचे केई निशिकोरी, 82 साल में जापान के पहले खिलाड़ी बने.

पेरिस : फ्रेंच ओपन का रोमांच धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है. टूर्नामेंट के पुरूष एकल मुकाबले में केई निशिकोरी रुस के तेमुराज गबाशविली को हराकर 82 साल में फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाले जापान के पहले खिलाड़ी बने. महिला एकल में पूर्व चैंपियन अना इवानोविच भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2015 10:20 AM

पेरिस : फ्रेंच ओपन का रोमांच धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है. टूर्नामेंट के पुरूष एकल मुकाबले में केई निशिकोरी रुस के तेमुराज गबाशविली को हराकर 82 साल में फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाले जापान के पहले खिलाड़ी बने.

महिला एकल में पूर्व चैंपियन अना इवानोविच भी कड़े मुकाबले में रुस की एकाटेरिना मकारोवा को हराकर 2008 के बाद यहां पहली बार क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में सफल रही.वर्ष 2008 की चैंपियन और सर्बिया की सातवीं वरीय इवानोविच ने रुस की नौवीं वरीय मकारोवा को 7-5, 3-6, 6-1 से हराकर अपने करियर में आठवीं बार ग्रैंड स्लैम के क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी.
पांचवें वरीय निशिकोरी ने रुस के गबाशविली को सीधे सेटों में 6-3, 6-4, 6-2 से शिकस्त दी.निशिकोरी क्वार्टर फानइल में चेक गणराज्य के चौथे वरीय टामस बर्डीच और उनके हमवतन 14वें वरीय जो विल्फ्रेड सोंगा के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिडेंगे.
निशिकोरी से पहले जापान के जिरो सतोह ने 1931 और 1933 में रोलां गैरो में सेमीफाइनल में जगह बनाई थी.दूसरी तरफ महिला एकल में सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए अब इवानोविच की भिडंत एलिना स्वितोलिना से होगी जो फ्रेंच ओपन के अंतिम आठ में जगह बनाने वाली उक्रेन की पहली खिलाडी बनी.
इवानोविच ने बारिश के कारण ढाई घंटे के ब्रेक के बाद दोबारा शुरू हुए मुकाबले में जीत दर्ज की. उन्होंने पेरिस में चार राउंड में तीसरी बार तीन सेट में जीत दर्ज की. इस मैच के दौरान जर्मनी के विश्व कप विजेता फुटबालर बास्टियन श्वेनस्टाइगर भी दर्शकों के बीच मौजूद थे.
दूसरी तरफ 20 वर्षीय स्वितोलिना ने अपनी तरह रोलां गैरो पर पूर्व जूनियर चैम्पियन एलिज कोर्नेट को 6-2, 7-6 से शिकस्त दी.
उन्नीसवीं वरीय स्वितोलिना कैटेरिना बोंडारेंको के 2009 में अमेरिकी ओपन के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के बाद किसी ग्रैंड स्लैम के अंतिम आठ में पहुंची उक्रेन की सिर्फ दूसरी खिलाडी हैं.

Next Article

Exit mobile version