भारत ने कुश्ती में आठ स्वर्ण जीते
नयी दिल्ली : भारतीय पहलवानों ने इटली के सस्सारी शहर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए आठ स्वर्ण समेत नौ पदक जीते. प्रतियोगिता के अन्तिम दिन सोनू (61 किग्रा), सोमवीर (86 किग्रा), मौसम खत्री (97 किग्रा) और हितेंद्र (125 किग्रा) ने अपने-अपने भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीते. इससे पहले अमित […]
नयी दिल्ली : भारतीय पहलवानों ने इटली के सस्सारी शहर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए आठ स्वर्ण समेत नौ पदक जीते. प्रतियोगिता के अन्तिम दिन सोनू (61 किग्रा), सोमवीर (86 किग्रा), मौसम खत्री (97 किग्रा) और हितेंद्र (125 किग्रा) ने अपने-अपने भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीते.
इससे पहले अमित कुमार (57 किग्रा), योगेश्वर दत्त (65 किग्रा), परवीन राणा (70 किग्रा) और नरसिंह यादव (74 किग्रा) ने भारत को सोना दिलाया. रजनीश एक भारतीय पहलवान रहे जिन्हें 65 किग्रा फ्री स्टाइल वर्ग में कांस्य से संतोष करना पड़ा.