पढ़ें, खेल जगत की दस बड़ी खबरें
* सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण BCCI सलाहकार समिति में शामिल भारतीय क्रिकेट टीम के बांग्लादेश दौरे से पहले बीसीसीआई ने आज नये सलाहकार समिति की घोषणा कर दी है. नये सलाहकार समिति में पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवी एस लक्ष्मण को शामिल किया गया है. तीनों घरेलू ढांचे […]
* सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण BCCI सलाहकार समिति में शामिल
भारतीय क्रिकेट टीम के बांग्लादेश दौरे से पहले बीसीसीआई ने आज नये सलाहकार समिति की घोषणा कर दी है. नये सलाहकार समिति में पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवी एस लक्ष्मण को शामिल किया गया है. तीनों घरेलू ढांचे को मजबूत बनाने के अलावा राष्ट्रीय टीम को विदेश दौरों के लिये तैयारी में मार्गदर्शन देंगे.
बोर्ड चाहता है कि किसी कठिन अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला से पहले क्रिकेटर खास तौर पर तेंदुलकर से बात करें. गांगुली से विदेश दौरों पर कामयाबी के लिये ब्लूप्रिंट तैयार करने में सलाह ली जा सकती है. वहीं लक्ष्मण बेंच स्ट्रेंथ और नयी प्रतिभाओं को तराशने का काम करेंगे.पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें.
* न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को रिकार्ड लक्ष्य दिया, बारिश ने डाला खलल
न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने ताबडतोड रन जुटाते हुए दूसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन आज यहां इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए रिकार्ड लक्ष्य दिया लेकिन चाय से पहले बारिश ने खलल डाला. न्यूजीलैंड की टीम छह विकेट पर 338 रन से आगे खेलने उतरी और उसके बल्लेबाजों ने आज सिर्फ 16 ओवर में 116 रन जोड़कर टीम का स्कोर आठ विकेट पर 454 रन तक पहुंचाया जिसके बाद कप्तान ब्रैंडन मैकुलम ने पारी घोषित कर दी. इंग्लैंड को 455 रन का लक्ष्य मिला है. पहली पारी में दोनों टीमों ने 350 रन बनाए थे.पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें.
* रोजर फेडरर फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में, शारापोवा उलटफेर की शिकार
दूसरे वरीय रोजर फेडरर ने आज यहां चार सेट में जीत के साथ 11वीं बार फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई लेकिन महिला एकल में गत चैम्पियन मारिया शारापोवा चौथे दौर में उलटफेर का शिकार होकर प्रतियोगिता से बाहर हो गई.पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें.
* नजम सेठी ने आईसीसी अध्यक्ष पद से अपनी उम्मीदवारी वापस ली
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के पूर्व अध्यक्ष नजम सेठी ने आज आईसीसी अध्यक्ष पद से अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली और पीसीबी से आग्रह किया कि वह इस पद के लिए किसी पूर्व महान टेस्ट क्रिकेटर को नामांकित करे. पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें.
* मोहन बगान की सफलता पर हुई कोच संजय सेन की तारीफ
पांच सालों के सूखे के बाद आई लीग के रूप में पहला खिताब जीतने वाली मोहन बगान के कोच संजय सेन के प्रयासों का फुटबॉल जगत ने स्वागत किया है. आई लीग में शीर्ष स्तरीय क्लब कोच के लिए जरूरी एएफसी लाइसेंस नहीं होने के कारण सुभाष भौमिक के पद छोड़ने के बाद सेन को कोच की जिम्मेदारी दी गयी थी.
सेन को कोच नियुक्त किये जाने का निर्णय बहुत सही साबित हुआ और शहर के फुटबॉल जगत ने एक भारतीय की उपलब्धि की तारीफ की है. दिग्गज फुटबालर पी के बनर्जी ने कहा , मैं बहुत खुश हूं कि एक भारतीय कोच (संजय सेन) ने मोहन बागान को शिखर तक पहुंचाया. पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें.
* भारत ने कुश्ती में आठ स्वर्ण जीते
भारतीय पहलवानों ने इटली के सस्सारी शहर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए आठ स्वर्ण समेत नौ पदक जीते. प्रतियोगिता के अन्तिम दिन सोनू (61 किग्रा), सोमवीर (86 किग्रा), मौसम खत्री (97 किग्रा) और हितेंद्र (125 किग्रा) ने अपने-अपने भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीते. पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें.
* 92 साल की महिला बनी दुनिया की सबसे उम्रदराज मैराथन धाविका
कैंसर को मात देने वाली 92 बरस की हैरिएट थाम्पसन दुनिया की सबसे उम्रदराज मैराथन धाविका बन गई. उत्तरी कैरोलिना की थाम्पसन ने कल यहां राक एंड रोल मैराथन सात घंटे 24 मिनट और 36 सेकंड में पूरी की. पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें.
* ललित भनोट एशियाई एथलेटिक्स संघ के उपाध्यक्ष चुने गये
भारतीय ओलंपिक संघ के विवादित पूर्व महासचिव ललित भनोट को आज चीन के वुहान में हुए चुनावों में एशियाई एथलेटिक्स संघ का उपाध्यक्ष चुना गया. भारतीय एथलेटिक्स महासंघ की अनुशंसा पर चुनाव लड़ने वाले भनोट ने 14 उम्मीदवारों के बीच पांच में से एक उपाध्यक्ष का पद हासिल किया. पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें.
* मिसबाह ने कहा, पाकिस्तान की मदद के लिये आगे आये क्रिकेट जगत
छह साल में पहली घरेलू श्रृंखला में मिली कामयाबी से उत्साहित पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान मिसबाह उल हक ने कहा है कि क्रिकेट खेलने वाले देशों को पाकिस्तान की मदद के लिये आगे आना चाहिये. पाकिस्तान और जिंबाब्वे के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम पर कल आखिरी वनडे मैच बारिश के कारण रद्द हो गया लेकिन इसे देखने भारी तादाद में दर्शक आये थे. पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें.
* जिंबाब्वे के सफल दौरे के बाद राहत महसूस कर रहा पाकिस्तान
अपनी धरती पर छह साल बाद जिम्बाब्वे का महत्वपूर्ण दौरा बिना किसी बड़ी घटना के आयोजित करने के बाद पाकिस्तान राहत महसूस कर रहा होगा. क्रिकेट के दीवाने इस देश के क्रिकेट प्रेमियों को 2009 में श्रीलंका की टीम के बस पर हुए हमले के बाद उनके देश में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट छह साल तक नहीं देख पाये. पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें.