साइना नेहवाल और किदांबी श्रीकांत को इंडोनेशिया ओपन सुपर सीरीज में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद
जकार्ता: भारतीय टेनिस की स्टार साइना नेहवाल और किदांबी श्रीकांत को उम्मीद है कि वे इंडोनेशिया ओपन सुपर सीरीज में बेहतर प्रदर्शन करेंगे. इंडोनेशिया ओपन सुपर सीरीज 800000 डालर की ईनामी प्रतियोगिता है. ऑस्ट्रेलिया ओपन में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. यहां 2009, 2010 और 2012 में खिताब जीत चुकी दुनिया की […]
जकार्ता: भारतीय टेनिस की स्टार साइना नेहवाल और किदांबी श्रीकांत को उम्मीद है कि वे इंडोनेशिया ओपन सुपर सीरीज में बेहतर प्रदर्शन करेंगे. इंडोनेशिया ओपन सुपर सीरीज 800000 डालर की ईनामी प्रतियोगिता है. ऑस्ट्रेलिया ओपन में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था.
यहां 2009, 2010 और 2012 में खिताब जीत चुकी दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाडी साइना आस्ट्रेलिया ओपन के महिला एकल क्वार्टर फाइनल में चीन की शिजियान वैंग के हाथों सीधे सेटों में हार के बाद बेहतर प्रदर्शन करना चाहेगी.साइना को महिला एकल में दूसरी वरीयता दी गयी है जबकि दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी श्रीकांत पुरुष एकल वर्ग में चौथे वरीय के रूप में उतरेंगे.
साइना और श्रीकांत के अलावा विश्व चैंपियनशिप की दो बार की कांस्य पदक विजेता पीवी सिंधू, राष्ट्रमंडल खेलों के चैम्पियन पारुपल्ली कश्यप, ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की 2011 विश्व चैम्पियनशिप की महिला युगल की कांस्य पदक विजेता जोडी भी टूर्नामेंट में भारत प्रतिनिधित्व करेगी.
टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले अन्य भारतीय मनु अत्री, बी सुमित रेड्डी, प्रणव जैरी चोपडा, अक्षय दिवालकर, एचएस प्रणय और अजय जयराम हैं.