फीफा ने खुद को पाक साफ बताया

ज्यूरिख : फीफा ने आज स्वीकार किया कि उसने एक दागी फुटबॉल अधिकारी को दक्षिण अफ्रीका से एक करोड़ डालर के भुगतान को संसोधित किया था लेकिन इससे इनकार किया कि इसमें फीफा महासचिव जेरोम वाल्के शामिल थे. फीफा ने कहा कि दक्षिण अफ्रीकी सरकार ने उसे विश्व कप 2010 के आयोजकों को दिया जाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2015 4:04 PM

ज्यूरिख : फीफा ने आज स्वीकार किया कि उसने एक दागी फुटबॉल अधिकारी को दक्षिण अफ्रीका से एक करोड़ डालर के भुगतान को संसोधित किया था लेकिन इससे इनकार किया कि इसमें फीफा महासचिव जेरोम वाल्के शामिल थे. फीफा ने कहा कि दक्षिण अफ्रीकी सरकार ने उसे विश्व कप 2010 के आयोजकों को दिया जाने वाला पैसा रोककर वेस्टइंडीज में जैक वार्नर द्वारा संचालित विकास परियोजना को भेजने को कहा था.

न्यूयार्क टाइम्स ने अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से कहा था कि फीफा अध्यक्ष सेप ब्लाटर के विश्वस्त वाल्के ने इस ट्रांसफर को मंजूरी दी थी जो उस समय उत्तर और मध्य अमेरिका और कैरेबियाई परिसंघ के प्रमुख थे.

Next Article

Exit mobile version