पेटा के मुहिम से जुड़ीं सानिया मिर्जा

मुंबई: भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा निराश्रित कुत्ते और बिल्लियों को गोद लेने के पीपुल फोर द एथिकल टरीटमेंट ऑफ एनिमल्स ( पेटा ) के नये विज्ञापन में नजर आयेंगी. युगल में नंबर वन रैंकिंग तक पहुंची भारत की पहली महिला टेनिस खिलाडी सानिया इस प्रिंट विज्ञापन में अपनी पालतू बिल्ली पोश के साथ दिखेंगी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2015 5:01 PM

मुंबई: भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा निराश्रित कुत्ते और बिल्लियों को गोद लेने के पीपुल फोर द एथिकल टरीटमेंट ऑफ एनिमल्स ( पेटा ) के नये विज्ञापन में नजर आयेंगी.

युगल में नंबर वन रैंकिंग तक पहुंची भारत की पहली महिला टेनिस खिलाडी सानिया इस प्रिंट विज्ञापन में अपनी पालतू बिल्ली पोश के साथ दिखेंगी.
इस विज्ञापन को मशहूर फोटोग्राफर वाय एस एन मूर्ति ने शूट किया है. हेयरस्टाइल और मेकअप तमन्ना रुज ने किया है जबकि ड्रेस डिजाइनर ईशा अमीन है.
सानिया ने कहा , इतने सारे जानवर खासकर खासकर कुत्ते कार से कुचले जाते हैं. वे ऐसे ही घायल पडे रहते हैं. हमें उन्हें खरीदने की बजाय बचाना या किसी आश्रय से लेना चाहिये. इंसानों ही नहीं बल्कि जानवरों के लिए भी दया होनी चाहिए.

Next Article

Exit mobile version