अना इवानोविच फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में पहुंची
पेरिस : अना इवानोविच आज यहां उक्रेन की एलिना स्वितोलिना को सीधे सेटों में हराकर सात साल में पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रही जब उन्होंने फ्रेंच ओपन के महिला एकल के अंतिम चार में जगह बनाई. वर्ष 2008 में पेरिस में अपना एकमात्र ग्रैंडस्लैम जीतने के दौरान पिछली […]
पेरिस : अना इवानोविच आज यहां उक्रेन की एलिना स्वितोलिना को सीधे सेटों में हराकर सात साल में पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रही जब उन्होंने फ्रेंच ओपन के महिला एकल के अंतिम चार में जगह बनाई.
वर्ष 2008 में पेरिस में अपना एकमात्र ग्रैंडस्लैम जीतने के दौरान पिछली बार किसी मेजर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची सर्बिया की सातवीं वरीय इवानोविच ने स्वितोलिना को 6-3, 6-2 से हराया. स्वितोलिना के खिलाफ सात मैचों में यह इवानोविच की सातवीं जीत है.
शनिवार को होने वाले फाइनल में जगह बनाने के लिए अब इवानोविच का सामना सेमीफाइनल में चेक गणराज्य की 13वीं वरीय लूसी सफारोवा से होगा जिन्होंने एक अन्य क्वार्टर फाइनल में स्पेन की 21वीं वरीय गारबाइन मुगुरुजा को सीधे सेटों में शिकस्त दी. सफारोवा ने गारबाइन को 7-6, 6-3 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया.
इवानोविच ने अपने करियर में पांचवीं बार किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया है. इससे पहले वह रोलां गैरों पर ही 2007 और 2008 में सेमीफाइनल में पहुंची थी जबकि 2007 में विंबलडन और 2008 में ऑस्ट्रेलियाई ओपन में भी वह अंतिम चार का सफर तय करने में सफल रहीं.
इवानोविच ने पहले सेट के दूसरे गेम में विरोधी की सर्विस तोडी लेकिन अगले गेम में अपनी सर्विस भी गंवा दी. इस दिग्गज ने हालांकि चौथे गेम में एक बार फिर स्वितोलिना की सर्विस तोडकर 3-1 की बढ़त बनाई और फिर पहला सेट आसानी से जीत लिया.
दूसरे सेट में भी इवानोविच ने पहले और सातवें गेम विरोधी की सर्विस तोड़कर सेट और मैच अपने नाम करते हुए स्वितोलिना के ग्रैंडस्लैम सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली उक्रेन की पहली महिला खिलाड़ी बनने के सपने को तोड़ दिया.