सेप ब्लाटर ने फिर से दिया फीफा अध्यक्ष पद से इस्तीफा, जल्‍द चुने जाएंगे उत्तराधिकारी

ज्यूरिख: फुटबाल की वैश्विक संस्था फीफा पर लगातार लग रहे भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच सेप ब्लाटर ने सोमवार को उसके अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. स्विट्जरलैंड के 79 वर्षीय अधिकारी ब्लाटर 17 साल से फीफा अध्यक्ष थे एवं शुक्रवार को ही उन्हें एक और कार्यकाल के लिए चुना गया था. ब्लाटर ने आज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2015 12:00 AM

ज्यूरिख: फुटबाल की वैश्विक संस्था फीफा पर लगातार लग रहे भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच सेप ब्लाटर ने सोमवार को उसके अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. स्विट्जरलैंड के 79 वर्षीय अधिकारी ब्लाटर 17 साल से फीफा अध्यक्ष थे एवं शुक्रवार को ही उन्हें एक और कार्यकाल के लिए चुना गया था. ब्लाटर ने आज कहा कि उनका उत्तराधिकारी चुनने के लिए जल्दी ही विशेष कांग्रेस बुलायी जाएगी.

ब्लाटर ने कहा कि भ्रष्टाचार के आरोपों से जूझ रही फीफा में व्यापक सुधार की जरुरत है और अपने पुर्नचुनाव के बाद उन्होंने अपनी अध्यक्षता पर गंभीरता से विचार किया. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं लग रहा था कि फुटबॉल की दुनिया के सभी लोगों ने वोट का समर्थन किया हो. स्वीस पुलिस द्वारा ज्यूरिख के एक होटल से फीफा के दो उपाध्यक्षों सहित सात अधिकारियों की गिरफ्तारी के एक सप्ताह से भी कम वक्त में ब्लाटर ने इस्तीफा दिया है. गिरफ्तारी अमेरिकी अभियोजकों के लिए की गयी, जिन्होंने सात गिरफ्तार लोगों और आठ अन्य संदिग्धों पर 15 करोड़ डॉलर की रिश्वतखोरी के मामले में शामिल होने का आरोप लगाया था.

Next Article

Exit mobile version