जकार्ता : दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी साइना नेहवाल ने थाइलैंड की निशाओन जिंदापोन को सीधे गेम में हराया लेकिन पी वी सिंधू इंडोनेशिया ओपन सुपर सीरिज बैडमिंटन टूर्नामेंट के पहले दौर से बाहर हो गई.
पुरुष वर्ग में पारुपल्ली कश्यप और किदाम्बी श्रीकांत दूसरे दौर में पहुंच गए. दूसरी वरीयता प्राप्त साइना ने अपनी थाई प्रतिद्वंद्वी को 21.16, 21.18 से हराया. वहीं सिंधू को चीनी ताइपै की या चिंग सू के हाथों 21.16, 15.21, 14.21 से पराजय झेलनी पडी. अब उसका सामना लंदन ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना से होगा.
दुनिया के 12वें नंबर के खिलाड़ी कश्यप ने थाईलैंड के तनोंगसाक एस को सिर्फ 29 मिनट में 21.17, 21.7 से हराया जबकि श्रीकांत ने डेनमार्क के हैंस क्रिस्टियन विटिंगुस को 11.21, 21.14, 24.22 से मात दी. दुनिया के 15वें नंबर के खिलाड़ी विटिंगुस से उनका मुकाबला 50 मिनट तक चला.
कश्यप का सामना अब कोरिया के पांचवीं वरीयता प्राप्त वान हो सोन से होगा जबकि श्रीकांत की टक्कर ब्राइस लीवरडेज और गिंटिंग एंथोनी के बीच होने वाले पहले दौर के मुकाबले के विजेता से होगी. इस बीच महिला युगल में ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा ने ताइपै की या चिंग सू और यू पो पाइ को 21.17, 19.21, 21.11 से हराया. अब उनका सामना सातवीं वरीयता प्राप्त चीन की यू यांग और झोंग कियांशिन से होगा.
पुरुष युगल में भारत के प्रणाव जेरी चोपडा और अक्षय देवलकर ने कनाडा के एड्रियन लियू और डेरिक एन को 21.17, 22.20 से हराया. अब उनकी टक्कर पांचवीं वरीयता प्राप्त चीन के चाइ बियाओ और होंग वेइ से होगी. वहीं मनु अत्री और बी सुमीत रेड्डी को चौथी वरीयता प्राप्त चीनी ताइपै के ली शेंग मू और टी चिया सिन ने 21.13, 21.11 से मात दी.