10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोल्ट ने 2016 ओलंपिक के बाद संन्यास का इरादा बदला

लंदन : ओलंपिक चैम्पियन उसेन बोल्ट ने 2016 ओलंपिक के बाद संन्यास का अपना इरादा बदल दिया है.तीन सप्ताह पहले ही बोल्ट ने कहा था कि वह 2016 ओलंपिक के बाद संन्यास ले सकते हैं लेकिन उन्होंने कल कहा कि वह अब 2017 में लंदन में होने वाली विश्व चैम्पियनशिप खेलेंगे. यहां एक किताब के […]

लंदन : ओलंपिक चैम्पियन उसेन बोल्ट ने 2016 ओलंपिक के बाद संन्यास का अपना इरादा बदल दिया है.तीन सप्ताह पहले ही बोल्ट ने कहा था कि वह 2016 ओलंपिक के बाद संन्यास ले सकते हैं लेकिन उन्होंने कल कहा कि वह अब 2017 में लंदन में होने वाली विश्व चैम्पियनशिप खेलेंगे.

यहां एक किताब के प्रचार के लिये आये बोल्ट ने कहा ,‘‘ मैं अपने फैसले पर पुनर्विचार कर रहा हूं. मुझे लगता है कि मेरे प्रशंसक मेरे संन्यास के फैसले से खुश नहीं हैं. उन्हें लगता है कि मुझे और खेलना चाहिये. मैने अपने कोच से बात की जिन्होंने कहा कि मैं और खेल सकता हूं. मुझे लगता है कि एक साल और बढाया जा सकता है.’

उन्होंने हालांकि कहा कि 2020 तोक्यो ओलंपिक उनके जेहन में नहीं है.उन्होंने कहा ,‘‘ अभी उसमें काफी समय है लेकिन अगर मैं अगले ओलंपिक में जीतता हूं तो सारे लक्ष्य हासिल हो जायेंगे. उसके बाद खेलते रहने का कोई मतलब नहीं है.’’

बोल्ट ने बीजिंग ओलंपिक में 100, 200 मीटर और चार गुणा 100 मीटर रिले खिताब जीता. पिछले साल लंदन ओलंपिक में उन्होंने इसे दोहराया. विश्व चैम्पियनशिप 2009 और पिछले महीने मास्को में उन्होंने ये तीनों स्वर्ण जीते. अभी तक राष्ट्रमंडल खेलों में भाग नहीं ले सके बोल्ट की नजरें 2014 ग्लासगो खेलों पर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें