लंदन : ओलंपिक चैम्पियन उसेन बोल्ट ने 2016 ओलंपिक के बाद संन्यास का अपना इरादा बदल दिया है.तीन सप्ताह पहले ही बोल्ट ने कहा था कि वह 2016 ओलंपिक के बाद संन्यास ले सकते हैं लेकिन उन्होंने कल कहा कि वह अब 2017 में लंदन में होने वाली विश्व चैम्पियनशिप खेलेंगे.
उन्होंने हालांकि कहा कि 2020 तोक्यो ओलंपिक उनके जेहन में नहीं है.उन्होंने कहा ,‘‘ अभी उसमें काफी समय है लेकिन अगर मैं अगले ओलंपिक में जीतता हूं तो सारे लक्ष्य हासिल हो जायेंगे. उसके बाद खेलते रहने का कोई मतलब नहीं है.’’
बोल्ट ने बीजिंग ओलंपिक में 100, 200 मीटर और चार गुणा 100 मीटर रिले खिताब जीता. पिछले साल लंदन ओलंपिक में उन्होंने इसे दोहराया. विश्व चैम्पियनशिप 2009 और पिछले महीने मास्को में उन्होंने ये तीनों स्वर्ण जीते. अभी तक राष्ट्रमंडल खेलों में भाग नहीं ले सके बोल्ट की नजरें 2014 ग्लासगो खेलों पर है.