फ्रेंच ओपन : सेरेना विलियम्स सेमीफाइनल में, बासिंज्की से भिड़ेंगी
पेरिस : शीर्ष वरीयता प्राप्त सेरेना विलियम्स इटली की 17वीं वरीयता प्राप्त सारा ईरानी को 6.1, 6.3 से हराकर फ्रेंच ओपन सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं जहां उनका सामना टिमिया बासिंज्की से होगा. रोलां गैरो पर अपना तीसरा और कैरियर का 20वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने की कोशिश में जुटी सेरेना अब बासिंज्की से खेलेगी. स्विटजरलैंड […]
पेरिस : शीर्ष वरीयता प्राप्त सेरेना विलियम्स इटली की 17वीं वरीयता प्राप्त सारा ईरानी को 6.1, 6.3 से हराकर फ्रेंच ओपन सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं जहां उनका सामना टिमिया बासिंज्की से होगा. रोलां गैरो पर अपना तीसरा और कैरियर का 20वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने की कोशिश में जुटी सेरेना अब बासिंज्की से खेलेगी. स्विटजरलैंड की इस 23वीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी ने बेल्जियम की गैर वरीय एलिसन वान यू को 6.4, 7.5 से मात दी.
सेरेना ने पिछले तीन मैचों में पहला सेट गंवाया था लेकिन इस बार उसने शुरु ही से बढ़त बना ली थी. तीन साल पहले यहां उपविजेता रही ईरानी 2013 में सेमीफाइनल में सेरेना से ही हारी थी. सेरेना ने शुरुआत 3.1 से बढ़त के साथ की. अगले गेम में उसे फिर ब्रेक प्वाइंट मिला. सेरेना के दमखम वाले खेल के आगे ईरानी टिक नहीं सकी और पहला सेट सिर्फ 27 मिनट में गंवा दिया.
दूसरे सेट में मुकाबला कडा था. सेरेना ने सातवें गेम में सर्विस तोडकर 4.3 की बढ़त बनाई और मैराथन नौवें गेम के बाद चौथा मैच प्वाइंट लेकर जीत दर्ज की.