कोकेई (तुर्की): भारतीय ग्रैंडमास्टर एस पी सेतुरमन ने विश्व जूनियर शतरंज चैंपियनशिप के सातवें दौर में पोलैंड के डुडा यान क्रिस्तोफ को हराकर फिर से खुद को खिताब की दौड़ में शामिल कर दिया. चीन के यू यांगयी से छठे दौर में हारने के बाद सेतुरमन को खिताब की दौड़ में बने रहने के लिये जीत की दरकार थी और उन्होंने सफेद मोहरों से शानदार तरीके से जीत दर्ज की. इससे उनके कुल 5 . 5 अंक हो गये हैं.
इस बीच यू यांगयी ने रुस के यूरिल इलेसीव के खिलाफ भी शानदार जीत दर्ज करके अपनी बढ़त बरकरार रखी है. इस चीनी खिलाड़ी के अब 6.5 अंक हो गये हैं और वह मौजूदा चैंपियन और स्थानीय खिलाड़ी अलेक्सांद्र इपातोव से आधा अंक आगे हैं.
भारतीय ग्रैंडमास्टर सहज ग्रोवर और सेतुरमन पेरु के जार्ज कोरी और ईरान के इदानी पोउया के साथ संयुक्त तीसरे स्थान पर हैं. अभी टूर्नामेंट में छह दौर की बाजियां खेली जानी बाकी हैं. ग्रैंडमास्टर विदित गुजराती ने भी तुर्की के दास्तान मोहम्मद बातुहान पर जीत दर्ज की. एशियाई जूनियर चैंपियन एन श्रीनाथ ने कोलंबिया के मार्टिन रोमेरो मार्टिनेक्स को हराया. गुजराती और श्रीनाथ दोनों के पांच पांच अंक हैं.