भारतीय पुरुष टीम ने पहली बार कुश्ती विश्व कप में जगह बनायी

नयी दिल्ली: भारतीय कुश्ती सचमुच इस समय शीर्ष पर है क्योंकि देश ने बुडापेस्ट में हुई विश्व चैम्पियनशिप में पुरुष फ्रीस्टाइल वर्ग में अपना सर्वश्रेष्ठ छठा स्थान हासिल कर पहली बार आज विश्व कप में जगह बनायी.भारत ने पुरुष फ्रीस्टाइल वर्ग में 23 अंक जुटाये थे जिससे वह ईरान, रुस, जाजिर्या, यूक्रेन और अमेरिका के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2013 6:41 PM

नयी दिल्ली: भारतीय कुश्ती सचमुच इस समय शीर्ष पर है क्योंकि देश ने बुडापेस्ट में हुई विश्व चैम्पियनशिप में पुरुष फ्रीस्टाइल वर्ग में अपना सर्वश्रेष्ठ छठा स्थान हासिल कर पहली बार आज विश्व कप में जगह बनायी.भारत ने पुरुष फ्रीस्टाइल वर्ग में 23 अंक जुटाये थे जिससे वह ईरान, रुस, जाजिर्या, यूक्रेन और अमेरिका के बाद छठे स्थान पर रहा था.

फीफा नियमों के अनुसार विश्व चैम्पियनशिप की शीर्ष आठ टीमें स्वत: ही विश्व कप के लिये क्वालीफाई कर लेती हैं. अमित कुमार दहिया के 55 किग्रा वर्ग में रजत पदक और बजरंग के 60 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में कांस्य पदक जीतकर भारत का अगले साल होने वाले विश्व कप में पहली बार स्थान सुनिश्चित कराया.

भारतीय कुश्ती जगत के लिये यह खबर बहुत अच्छे समय पर आयी है क्योंकि खेल ने दोबारा ओलंपिक खेलों में अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया है. भारत का विश्व कप के लिये क्वालीफाई करना दो बार के ओलंपिक पदकधारी सुशील कुमार और योगेश्वर दत्त के लिये खुशी की खबर है.

मुख्य कोच विनोद कुमार ने कहा, ‘‘भारत के लिये लगातार अच्छी खबरें आ रही है क्योंकि कुश्ती ने ओलंपिक अभियान में दोबारा वापसी की है, हमारे पहलवानों ने भी विश्व चैम्पियनशिप में अच्छा प्रदर्शन किया है. उनके प्रयासों का काफी फायदा मिला क्योंकि अब भारत की छठीं रैंकिंग से पुरुष सीनियर कुश्ती के इतिहास में पहली बार हम विश्व कप क्वालीफाई कर पाये. ’’

Next Article

Exit mobile version