16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेलों की दशा में सुधार की जरुरत :राठौड़

नयी दिल्ली : भारत को निशानेबाजी में पहला ओलंपिक पदक दिलाने वाले राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने आज यहां खेल महासंघों पर निशाना साधते हुए कहा कि खिलाड़ी इन महासंघों की गुलामी कर रहे हैं. राठौड़ ने आज भाजपा के खेल प्रकोष्ठ द्वारा यहां पार्टी मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किये जाने के अवसर पर […]

नयी दिल्ली : भारत को निशानेबाजी में पहला ओलंपिक पदक दिलाने वाले राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने आज यहां खेल महासंघों पर निशाना साधते हुए कहा कि खिलाड़ी इन महासंघों की गुलामी कर रहे हैं.

राठौड़ ने आज भाजपा के खेल प्रकोष्ठ द्वारा यहां पार्टी मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किये जाने के अवसर पर बोल रहे थे. इस समारोह में अनेक खिलाड़ियों और कोचों को सम्मानित किया गया.

हाल में भाजपा में शामिल हुए एथेंस ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता राठौड़ ने पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह और खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक अशोक अग्रवाल की मौजूदगी में कहा, देख को आजाद हुए कई दशक बीत गये हैं, खिलाड़ियों की दशा आज भी बहुत खराब है. खिलाड़ी खेल महासंघों के कहे अनुसार चलते हैं.

इस कार्यक्रम में भारतीय कुश्ती महासंघ के महासचिव राज सिंह, द्रोणाचार्य अवार्डी महासिंह राव, भूपेंद्र सिंह धवन और यशवीर सिंह तथा पूर्व क्रिकेटर चेतन शर्मा इत्यादि मौजूद थे.

भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने इस अवसर पर कहा कि यदि पार्टी सत्ता में आती है तो खिलाड़ियों के लिये नई खेल नीति बनायी जायेगी. सिंह ने कहा, देश में राज्यों और केंद्र सरकारों ने कभी भी खेलों पर ध्यान नहीं दिया. छोटे-छोटे देश भी ओलंपिक में काफी अधिक पदक हासिल कर लेते हैं लेकिन भारत इनसे काफी पिछड़ा हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें