बर्थडे बॉय नडाल हार कर भी बना गये रिकार्ड, 72 मैचों में दूसरी बार हारे
फ्रेंच ओपन में कल रोमांचक क्वार्टर फाइनल में नोवाक जोकोविच ने नौ बार के चैंपियन रफेल नडाल को उनके 29वें जन्मदिन पर 7 – 5, 6 – 3, 6 – 1 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. लाल बजरी के बादशाह नडाल भले ही हार गये हैं, लेकिन उनके नाम एक अनोखा रिकार्ड […]
फ्रेंच ओपन में कल रोमांचक क्वार्टर फाइनल में नोवाक जोकोविच ने नौ बार के चैंपियन रफेल नडाल को उनके 29वें जन्मदिन पर 7 – 5, 6 – 3, 6 – 1 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. लाल बजरी के बादशाह नडाल भले ही हार गये हैं, लेकिन उनके नाम एक अनोखा रिकार्ड दर्ज हो गया है. नडाल की यह 72 मैचों में दूसरी हार थी. नडाल नौ बार के चैंपियन रह चके हैं. नडाल 2005 से 2008 और 2010 से 2014 में चैंपियन रहे हैं.
* जोकोविच ने नडाल से लिया हार का बदला
दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी और शीर्ष वरीयताबर्थडे बॉय नडाल हार कर भी बना गये रिकार्ड, 72 मैचों में दूसरी बार हारे प्राप्त जोकोविच ने कल फ्रेंच ओपन में सात मुकाबलों में नडाल पर पहली जीत दर्ज की. इसके साथ ही उन्होंने 2012 और 2014 के फाइनल में नडाल के हाथों मिली हार का बदला भी चुकता कर लिया. जोकोविच ने मैच में 45 विनर लगाये जबकि नडाल 16 विनर ही लगा सके.
* जोकोविच ग्रैंडस्लैम से मात्र दो कदम दूर
जोकोविच शुक्रवार को अपने कैरियर के 26वें ग्रैंडस्लैम सेमीफाइनल में ब्रिटेन के तीसरी वरीयता प्राप्त एंडी मर्रे या स्पेन के डेविड फेरर से भिड़ेंगे. वह ऑस्ट्रेलियन ओपन, विम्बलडन और यूएस ओपन जीत चुके है.