20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फीफा में जारी घमासान का विश्वकप 2022 पर कोई असर नहीं पड़ेगा : आयोजक

दोहा : कतर विश्व कप (2022) के आयोजको ने कहा है कि फीफा में चल रही नाटकीय घटनाओं का देश में 2022 में होने जा रहे विश्व कप की तैयारियों पर किसी भी प्रकार असर नहीं हुआ है. सेप ब्लाटर के अचानक इस्तीफा दे देने और इससे पहले फीफा के अधिकारियों पर लगे भ्रष्टाचार के […]

दोहा : कतर विश्व कप (2022) के आयोजको ने कहा है कि फीफा में चल रही नाटकीय घटनाओं का देश में 2022 में होने जा रहे विश्व कप की तैयारियों पर किसी भी प्रकार असर नहीं हुआ है. सेप ब्लाटर के अचानक इस्तीफा दे देने और इससे पहले फीफा के अधिकारियों पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों से मच रहे हडकंप के बीच पहली बार कतर विश्व कप (2022) के आयोजको ने सीधे बयान जारी करते हुए कहा, फीफा की हाल की घटनाओं का 20022 के फीफा विश्व कप की तैयारियों पर किसी प्रकार का असर नहीं होगा.

एक वेबसाइट के अनुसार आयोजको का दावा है कि इस विश्व कप तैयारियों का काम अपने समय सीमा से भी आगे चल रहा है. विश्व कप में प्रयोग में लाये जाने वाले पांच स्टेडियमों का काम पहले ही शुरु हो चुका है. कतर के विश्व कप जैसे बडे आयोजन की क्षमताओं पर उठाये जा रहे सवालों के बीच आयोजको ने कहा, कतर की उस दिन से ही आलोचना की जा रही है, जब से उसे इसकी मेजबानी का अधिकार मिला है लेकिन हम इसका सफल आयोजन करके इस क्षेत्र को पहली बार मिली मेजबानी को सही साबित करना चाहते हैं.

ब्लाटर के अचानक इस्तीफे और अमेरिका तथा स्विस अधिकारियों द्वारा 2022 विश्व कप मेजबानी दिये जाने की प्रक्रिया की जांच के बाद से कतर की मेजबानी वापस लिये जाने तक की मांग उठने लगी थी. इंग्लैंड फुटबॉल के प्रमुख ग्रेग डाइके ने कहा कि फीफा पर 17 सालों तक राज करने वाले ब्लाटर के इस्तीफ के बाद कतर को नर्वस हो जाना चाहिये. कतर विश्व कप के आयोजको ने सभी आरोपो का निराधार बताते हुए कहा विश्वकप की दावेदारी प्रक्रिया पर उसके पास छिपाने के लिये कुछ भी नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें