लंदन : इंग्लैंड के पूर्व कप्तान डेविड बैकहम ने फुटबाल की वैश्विक संस्था फीफा पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों को ‘घृणित, अस्वीकार्य और खराब’ करार दिया है. इस प्रकरण के मद्देनजर सेप ब्लाटर को फीफा अध्यक्ष पद से इस्तीफा भी देना पड़ा.
इस बीच बुधवार को यह मामला और गंभीर हो गया जब कार्यकारी समिति के पूर्व सदस्य चक ब्लाजेर ने स्वीकार किया कि 1998 और 2010 विश्व कप की बोली प्रक्रिया के दौरान उन्हें रिश्वत ली या रिश्वत से जुडी राशि को इधर उधर किया. फ्रांस को 1998 जबकि दक्षिण अफ्रीका को 2010 विश्व कप की मेजबानी मिली.
खेल के दिग्गज खिलाडियों में शामिल बैकहम ने कि उन्हें उस समय काफी बुरा महसूस हुआ जब उन्हें लग रहा था कि 2018 विश्व कप की मेजबानी की इंग्लैंड की दावेदारी के लिए उन्होंने समर्थन जुटा लिया है लेकिन इस टूर्नामेंट के अधिकार रुस को दे दिए गए. बैकहम ने बयान में कहा, कुछ चीजें जो हमें पता है कि जिस तरह से हुई वह उस खेल के लिए घृणित, अस्वीकार्य और खराब है जिसे हम प्यार करते हैं.