कतर से मेजबानी छीने जाने पर इंग्लैंड फीफा विश्व कप 2022 की मेजबानी के लिए तैयार

लंदन : ब्रिटेन सरकार के एक मंत्री ने आज हाउन्स आफ कामन्स में कहा कि अगर कतर से फीफा विश्व कप 2022 की मेजबानी छीन ली जाती है तो इंग्लैंड इसकी मेजबानी के लिए तैयार है. स्विटजरलैंड और अमेरिका के अधिकारी 2018 और 2022 में होने वाले इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए आयोजित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2015 6:41 PM

लंदन : ब्रिटेन सरकार के एक मंत्री ने आज हाउन्स आफ कामन्स में कहा कि अगर कतर से फीफा विश्व कप 2022 की मेजबानी छीन ली जाती है तो इंग्लैंड इसकी मेजबानी के लिए तैयार है. स्विटजरलैंड और अमेरिका के अधिकारी 2018 और 2022 में होने वाले इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए आयोजित निविदा प्रक्रिया की जांच में लगे हैं.

ब्रिटेन के खेल सचिव जॉन विटिंगडाले ने कहा कि इंग्लैंड के पास सुविधाएं हैं लेकिन ऐसा इसलिए मुश्किल है कि रुस 2018 में विश्व कप की मेजबानी कर रहा है और फीफा के नियमों के अनुसार यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट एक महाद्वीप में लगातार दो बार आयोजित नहीं हो सकता.

हाउस आफ कामन्स में विटिंगडाले ने कहा अगर फीफा इसकी मेजबानी के लिए हम पर गौर करता है तो हमारे पास सुविधाएं है. हमने 2018 विश्व कप के लिए बहुत प्रभावशाली दावेदारी की थी हालांकि हमें सफलता नहीं मिली. प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने भी विटिंगडाले के बयान का समर्थन किया लेकिन कहा कि उनकी प्राथमिकता फीफा को साफ-सुथरा बनाना है.

Next Article

Exit mobile version