इंडोनेशिया ओपन सुपर सीरीज : दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचे पारुपल्ली कश्यप, साइना नेहवाल प्रतियोगिता से बाहर

जकार्ता : भारत के पारुपल्ली कश्यप ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी चेन लोंग को हराकर इंडोनेशिया ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन के पुरुष एकल सेमीफाइनल में प्रवेश किया लेकिन स्टार खिलाड़ी साइना नेहवाल महिला एकल क्वार्टर फाइनल में अपनी पुरानी प्रतिद्वंद्वी शिजियान वैंग से हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2015 10:29 PM

जकार्ता : भारत के पारुपल्ली कश्यप ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी चेन लोंग को हराकर इंडोनेशिया ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन के पुरुष एकल सेमीफाइनल में प्रवेश किया लेकिन स्टार खिलाड़ी साइना नेहवाल महिला एकल क्वार्टर फाइनल में अपनी पुरानी प्रतिद्वंद्वी शिजियान वैंग से हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गई.

दुनिया के 12वें नंबर के खिलाड़ी कश्यप ने एक घंटे तीन मिनट तक चले मुकाबले में अपने चीन के प्रतिद्वंद्वी को 14-21, 21-17, 21-14 से हराया. वह अगले दौर में डेनमार्क के यान ओ योर्गेनसन से भिडेंगे. कश्यप ने जीत के बाद ट्वीट किया, आज बड़ी जीत दर्ज की. अब सेमीफाइनल में. समर्थन जारी रखो.

दूसरी तरफ तीन बार की पूर्व चैम्पियन साइना को चीन की शिजियान के खिलाफ 69 मिनट चले मुकाबले में पहला गेम जीतने के बावजूद 21-16, 12-21, 18-21 से हार का सामना करना पड़ा. दोनों खिलाडियों के बीच यह 13वां मुकाबला था जिसमें चीन की खिलाडी ने सात जीते हैं जबकि भारतीय खिलाड़ी के नाम पर छह जीत दर्ज हैं. इससे पहले राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता कश्यप ने लोंग से बेहतर खेल दिखाया और उनके खेल में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी के खिलाफ खेलने का किसी तरह का डर नजर नहीं आ रहा था.
इस मैच से पहले लोंग ने कश्यप के खिलाफ आठ में से सात मैच जीते थे. पिछले दो साल से नंबर एक पर काबिज लोंग को लिन डैन के बाद चीन का सबसे बड़ा बैडमिंटन स्टार माना जाता है. कश्यप ने इससे पहले 2012 में इसी टूर्नामेंट में उसे हराया था. पहले गेम में कश्यप अपने दमदार प्रतिद्वंद्वी के सामने टिक नहीं सके जिसने जल्दी ही 6-2 की बढ़त बना ली थी. एक समय स्कोर 11-11 से बराबर हो गया लेकिन लोंग ने फिर दबाव बनाते हुए पहला गेम 21-14 से जीत लिया.
दूसरे गेम में मुकाबला 7-7 तक बराबरी का था लेकिन फिर कश्यप ने बढ़त बना ली. चीनी खिलाड़ी ने वापसी की पुरजोर कोशिश की लेकिन कश्यप जबर्दस्त फार्म में थे. उन्होंने दूसरा गेम जीतकर बराबरी की. तीसरे गेम में शुरुआत में स्कोर 2-2 था. कश्यप ने जल्दी ही 9-3 से बढ़त बनाई. लोंग ने कई गलतियां की और उनके शाट्स बाहर भी रहे जिससे कश्यप की बढत 14-5 की हो गई. इसके बाद मैच का नतीजा लगभग तय था और कश्यप ने अपना जाइंट किलर अभियान जारी रखते हुए अंतिम चार में प्रवेश कर लिया.
दूसरी तरफ साइना ने शिजियान के खिलाफ अच्छी शुरुआत की. उन्होंने 11-5 की बढ़त बनाई और फिर 30 मिनट में पहला गेम जीत लिया. अनुभवी शिजियान ने इसके बाद वापसी की और दूसरा गेम जीतकर मुकाबले को रोचक बना दिया. साइना ने निर्णायक गेम में अच्छी शुरुआत की और 6-3 की बढत बनाई लेकिन शिजियान ने 6-6 पर बराबरी हासिल कर ली.
साइना इसके बाद दोबारा 15-10 की बढ़त हासिल करने में सफल रही लेकिन शिजियान ने 15-15 पर स्कोर बराबर कर दिया. स्कोर इसके बाद 17-17 से बराबर हुआ लेकिन चीन की खिलाड़ी ने धैर्य बरकरार रखते हुए 2009, 2010 और 2012 की चैम्पियन भारतीय खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखा दिया.

Next Article

Exit mobile version