फुटबॉल विश्वकप 2010 की मेजबानी के लिए दक्षिण अफ्रीकी सरकार ने दिये थे एक करोड़ डॉलर!
जोहांनिसबर्ग: दक्षिण अफ्रीकी सरकार में शीर्ष स्तर पर एक करोड डालर के भुगतान को स्वीकृति दी गयी थी जिसके बारे में अमेरिकी जांचकर्ताओं को संदेह है कि यह 2010 फुटबाल विश्व कप की मेजबानी हासिल करने के लिए रिश्वत थी.एक मीडिया रिपोर्ट में आज यह दावा किया गया. तत्कालीन राष्ट्रपति थाबो मबेकी और विदेश मंत्री […]
जोहांनिसबर्ग: दक्षिण अफ्रीकी सरकार में शीर्ष स्तर पर एक करोड डालर के भुगतान को स्वीकृति दी गयी थी जिसके बारे में अमेरिकी जांचकर्ताओं को संदेह है कि यह 2010 फुटबाल विश्व कप की मेजबानी हासिल करने के लिए रिश्वत थी.एक मीडिया रिपोर्ट में आज यह दावा किया गया.
तत्कालीन राष्ट्रपति थाबो मबेकी और विदेश मंत्री नकोसाजाना ड्लामिनी जुमा ने भुगतान को स्वीकृति दी थी.दक्षिण अफ्रीका के अधिकारियों ने हालांकि आज भी जोर देकर कहा कि यह राशि कैरेबिया में वैध विकास परियोजना के लिए थी.
दक्षिण अफ्रीका ने यह भुगतान 2008 में फीफा के जरिये किया था और यह पैसा जैक वार्नर द्वारा नियंत्रित खाते में गया था.कैरेबिया से फीफा के पूर्व उपाध्यक्ष वार्नर रिश्वत लेने के आरोप में अमेरिका में वांछित हैं.
अमेरिकी जांचकर्ताओं को संदेह है कि दक्षिण अफ्रीका का यह भुगतान विश्व कप हासिल करने की दावेदारी में फीफा की कार्यकारिणी के तीन वोट हासिल करने के लिए था.