सफारोवा को हराकर सेरेना ने फ्रेंच ओपन का खिताब जीता
पेरिस: दुनिया की नंबर एक खिलाडी अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने लूसी सफारोवा को तीन सेट में 6-3, 6-7, 6-2 से हराकर फ्रेंच ओपन महिला एकल का अपना तीसरा और कुल 20वां एकल ग्रैंडस्लैम खिताब जीता. अमेरिका की दिग्गज खिलाडी सेरेना अब ओपन युग में सर्वाधिक 22 एकल ग्रैंड स्लैम खिताब के स्टेफी ग्राफ के […]
पेरिस: दुनिया की नंबर एक खिलाडी अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने लूसी सफारोवा को तीन सेट में 6-3, 6-7, 6-2 से हराकर फ्रेंच ओपन महिला एकल का अपना तीसरा और कुल 20वां एकल ग्रैंडस्लैम खिताब जीता.
अमेरिका की दिग्गज खिलाडी सेरेना अब ओपन युग में सर्वाधिक 22 एकल ग्रैंड स्लैम खिताब के स्टेफी ग्राफ के रिकार्ड की बराबरी करने से सिर्फ दो खिताब दूर हैं.शीर्ष वरीय सेरेना पहला सेट जीतने के बाद दूसरे सेट में 4-1 की बढत के साथ चेक गणराज्य की सफारोवा के खिलाफ सीधे सेटों में आसान जीत की ओर से बढ रही थी लेकिन 28 साल की उम्र में पहली बार ग्रैंडस्लैम फाइनल में खेल रही विरोधी 13वीं वरीय खिलाडी वापसी करने में सफल रही.
सेरेना की खराब सर्विस और सफारोवा के शानदार खेल से मुकाबला तीसरे सेट में खिंचा और अमेरिकी खिलाडी ने टूर्नामेंट में पांचवीं बार तीन सेट में जीत दर्ज की. सेरेना तीसरे और निर्णायक सेट में 0-2 से पिछड गई थी लेकिन इसके बाद वह लगातार छह गेम अपने नाम करके खिताब जीतने में सफल रही.