रुस और कतर से छिन सकती है ”फीफा वर्ल्‍ड कप” की मेजबानी

जिनीवा : फीफा के एक अधिकारी ने एक स्विस अखबार से कहा है कि रुस और कतर मेजबानी हासिल करने में अनियमितताओं के आरोप साबित होने पर विश्व कप 2018 और 2022 की मेजबानी गंवा सकते हैं. फीफा की आडिटिंग और कम्प्लायंस कमेटी के प्रमुख डोमेनिको स्काला ने स्विस दैनिक से कहा ,‘‘ यदि इसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2015 11:23 PM

जिनीवा : फीफा के एक अधिकारी ने एक स्विस अखबार से कहा है कि रुस और कतर मेजबानी हासिल करने में अनियमितताओं के आरोप साबित होने पर विश्व कप 2018 और 2022 की मेजबानी गंवा सकते हैं. फीफा की आडिटिंग और कम्प्लायंस कमेटी के प्रमुख डोमेनिको स्काला ने स्विस दैनिक से कहा ,‘‘ यदि इसके सबूत मिलते हैं कि कतर और रुस ने रिश्वत देकर मेजबानी हासिल की है तो उनसे मेजबानी छीनी जा सकती है.’’ उन्होंने जोर देकर कहा कि अभी तक ऐसे सबूत नहीं मिले हैं.

विश्व फुटबाल को झकझोर देने वाले हालिया स्कैंडल के बाद फीफा के किसी सीनियर अधिकारी ने पहली बार रुस या कतर से विश्व कप की मेजबानी छीनी जाने की आशंका जताई है. ब्रिटेन ने गुरुवार को कहा था कि अगर कतर से मेजबानी छीनी जाती है तो वह 2022 विश्व कप की मेजबानी के लिये तैयार है.

Next Article

Exit mobile version